उत्तराखंड (Rispana Route Plan) में आज 26 फरवरी से विधानसभा बजट सत्र शुरू होने के चलते रिस्पना के पास रूट डायवर्ट किया गया है। उत्तराखंड पुलिस के द्वारा विधानसभा सत्र को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। धरना प्रदर्शन और जुलूस के दौरान ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा जनता को और सुविधा से बचने के लिए वाहन चालकों से वैकल्पिक रूटों का प्रयोग करने की अपील की गई है।
सत्र के दौरान यह रहेगा रूट प्लान | Rispana Route Plan
- पुलिस के द्वारा जारी किए गए रूट प्लान के अनुसार सभी भारी वाहनों को कारगी चौक और डोईवाला से दूधली रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- रिस्पना क्षेत्र में यातायात का दबाव होने पर भारी वाहनों को आंशिक रूप से लाल तप्पड़, हर्रावाला और नया गांव पर रोका जाएगा।
- देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टेहरी और चमोली जाने वाले सभी वाहनों को नेहरू कॉलोनी और फवारा चौक से 6 नंबर पुलिया की ओर डायवर्ट किए जाएंगे ।
- धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाले सभी वाहनों को माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से भेजा जाएगा।
- मोहकमपुर से मसूरी जाने वाले सभी वाहनों को जोगीवाला से रिंग रोड लाडपुर शहर धारा क्रॉसिंग आईटी पार्क होते हुए भेजा जाएगा।
- मोहकमपुर से देहरादून शहर की ओर जाने वाली सभी वाहनों को विधानसभा तिराहा, रिस्पाना पुल, पुरानी बाईपास चौकी होते हुए धर्मपुर और EC रोड की ओर भेजा जाएगा। Rispana Route Plan
बन्नू स्कूल से शुरू होगा जुलूस | Rispana Route Plan
पुलिस के द्वारा प्राप्त अनुमति के बाद जुलूस केवल बन्नू स्कूल से निकल जाएंगे इसके साथ ही वहां भी बन्नू स्कूल में ही पास किए जाएंगे जुलूस के बन्नू स्कूल से प्रगति विहार बहरे की ओर प्रस्थान करने पर इस तरह से देहरादून शहर की ओर आने वाले सभी वाहनों को हरिद्वार बाईपास से पुरानी बाईपास चौकी की ओर भेजा जाएगा तो वहीं यातायात का दबाव होने के कारण वाले सभी सिटी बसों को कैलाश अस्पताल से यू टर्न लेकर वापस कोई वाला भेज दिया जाएगा। Rispana Route Plan
यह भी पढ़े |
राज्य में बढ़ाई जाएंगी 20 मेडिकल पीजी सीटें, एनएमसी जल्द करेगी निरीक्षण |