हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो , महिला का हाथ…

Road Accident In Haldwani: मंगलवार रात लगभग 9:30 बजे हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में हैड़ाखान के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

अचानक अनियंत्रित हुई गाड़ी

आपको बता दें, रेवाधर अपनी पत्नी विमला देवी और बच्चों के साथ चोरगलिया स्थित सूर्यादेवी मंदिर से मंगलवार रात लगभग 9:30 बजे वापस लौट रहे थे। घर से लगभग सात किलोमीटर पहले, वन विभाग के गेस्ट हाउस के पास, गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे एक बड़े पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में विमला देवी का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया, जबकि उनके पति और दो बच्चों को हल्की चोटें आईं।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गाड़ी से निकालकर तुरन्त अस्पताल भिजवाया। एंबुलेंस से सभी को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने विमला देवी की हालत गंभीर बताई है। तो वहीं, पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Srishti
Srishti