किच्छा में भीषण सड़क हादसा, डंपर की टक्कर से महिला गंभीर, 4 घायल…

Road Accident In Udham Singh Nagar: उधमसिंह नगर से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की घटना सामने आई है। शुक्रवार को किच्छा के आदित्यनाथ चौक पर एक गंभीर सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें एक डंपर ई-रिक्शा से टकरा गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि ई-रिक्शा में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

भयानक टक्कर

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को किच्छा के आदित्यनाथ चौक पर एक ई-रिक्शा सड़क पार कर रहा था, तभी बाजपुर से तेज रफ्तार में आ रहे बजरी से भरे डंपर ने उसे आकर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ई-रिक्शा में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना में सबसे ज्यादा चोट एक महिला को आई है।

महिला का एक हाथ कंधे से कट गया और दूसरा हाथ बुरी तरह कुचल गया। साथ ही, उनकी दोनों आंखों को भी गंभीर क्षति पहुंची है। हादसा इतना भयानक था कि लोगों में अफरा तफरी मच गई और लोगों ने घायलों को तुंरत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया ।

महिला की पहचान

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान राजकुमारी (35) पत्नी संजीत, निवासी पंजाबी मोहल्ला, नई बस्ती, वार्ड नंबर 16 किच्छा के रूप में हुई है। फिलहाल उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

ई-रिक्शा चालक और अन्य भी घायल

इसके अलावा, ई-रिक्शा चला रहे गोविंद को भी गंभीर चोटें आई हैं। उनका बायां पैर बुरी तरह जख्मी हुआ है और अंगूठा कट गया है। इसके अलावा दो अन्य व्यक्ति भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

ये भी पढ़े:  Rain Alert in Uttarakhand: उत्तराखंड की 159 सड़कें हुई बंद, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी............
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.