Road Accident In Uttarkashi: इस समय की उत्तरकाशी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पार्ट फेयरवेल पार्टी में शामिल होने जा रहे दो युवकों का रोड एक्सीडेंट हो गया, जिसमें दोनों युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
फेयरवेल पार्टी में जा रहे दो युवकों के हादसे की खबर बुधवार दोपहर की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मनेरा के पास एक बाइक का एक्सीडेंट हो गया। दुर्घटनाग्रस्त हुई बाइक पर दो छात्र सवार थे जो अपने स्कूल की फेयरवेल पार्टी में शामिल होने जा रहे थे।
स्थानीय लोगों ने घायल छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों के द्वारा उन्हें हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया। आपको बता दें कि दोनों छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है। उत्तरकाशी में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं बीते मंगलवार भी एक निजी स्कूलों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

