Roadways Strike 2nd Day : रोडवेज बस चालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी चालू रही हड़ताल के दूसरे दिन ट्रांसपोर्ट की दिक्कत के साथ ही लोगों के सामने पेट्रोल की भी समस्या आ गई है पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमर रही है। पेट्रोल पेट्रोल पंप तक ना पहुंच पाने के कारण पेट्रोल की समस्या बढ़ रही है मसूरी में जहां 1 पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खत्म हुआ तो तुरंत दूसरे पेट्रोल पंप पर भीड़ लग गई।
मसूरी में पेट्रोल पंप पर लगी लोगो की भीड़ | Roadways Strike 2nd Day
पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने के लिए सड़क तक लंबी कटारे लगी हुई है। रुड़की में थिथौला स्थित लोग एचपी और भारत गैस के सभी ड्राइवर चक्का जाम कर हड़ताल पर है। तीनों डिपो के चालकों के हड़ताल पर रहने से गढ़वाल मंडल में तेल और गैस के संकट होने का खतरा गिरने लगा है।
थिथौला स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में 150 से ज्यादा गाड़ियां गढ़वाल मंडल में पेट्रोल, डीजल और केरोसिन सप्लाई करती हैं। इसी के कारोबार में बराबरी में हिंदुस्तान पेट्रोल पेट्रोलियम में भी 100 गाड़ियां राज्य में डीजल पेट्रोल और केरोसिन सप्लाई करने का काम करती है। थिथौला में भारत गैस का एक डिपो है जहां पर करीब 100 गाड़ियां एलपीजी का सप्लाई करती है। जनता का मानना है कि चालकों की हड़ताल अगर इसी तरह से चालू रही तो उत्तराखंड में पेट्रोल डीजल और केरोसिन का संकट पैदा हो सकता है।
3 जनवरी को भी थमे रहेंगे विक्रम और ऑटो | Roadways Strike 2nd Day
आईओसी डिपो केटीएम किशोर रावत का कहना है कि चालकों का बिना लैटर दिए हड़ताल पर जाना गलत है चालकों को पहले इस संबंध में विभाग को लेटर देना चाहिए था। हड़ताल के दूसरे दिन भी वाहन चालक सड़क पर उतरे रहे गढ़वाल विक्रम टेंपो वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से सभी की सहमति से दो और तीन जनवरी को ऑटो और विक्रम संचालित न करने का फैसला लिया गया है।
कुछ ऑटो चालक वसूल रहे मनमाना किराया | Roadways Strike 2nd Day
सोमवार 1 जनवरी को ऑटो और विक्रम चालकों ने ना तो खुद वाहन चलाएं और ना दूसरों को ही चलने दिए। जिसके कारण धर्म नगरी में ई-रिक्शा और ऑटो चालकों की हड़ताल के चलते साल के पहले दिन गंगा स्नान और देव दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तो वही देहरादून में भी हड़ताल के दूसरे दिन (Roadways Strike 2nd Day) भी लोगों को घंटे खड़े रहकर भी विक्रम, ऑटो या फिर ई रिक्शा नहीं मिल रही। आम जनता अपने कारोबार पर जाने के लिए भी परेशान हो रही है। जो कुछ ई रिक्शा या ऑटो चला रहे हैं तो चालक अपना मन–मानना किराया वसूल रहे हैं।
मांग नहीं मानने पर लंबी चलेगी हड़ताल | Roadways Strike 2nd Day
ऑल ओवर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुमार राव क्लास का कहना है कि ऑल इंडिया मोटर कांग्रेस की बैनर तले ट्रक चालक आज भी हड़ताल कर रहे हैं उनका कहना है कि 10 साल की सजा और 5 लख रुपए का जमाने का प्रावधान वापस नहीं लिया गया तो हड़ताल आगे तक बढ़ानी होगी। आपको बता दें कि अकेले उत्तराखंड में ही 5000 से ज्यादा वहां थम गए हैं हड़ताल के चलते दूसरे राज्यों से आने या जाने वाले सभी वाहनों को बाहर ही रोका जा रहा है।
वाहन चलाना छोड़ करेंगे मजदूरी | Roadways Strike 2nd Day
वाहन चालकों का कहना है कि यदि सरकार के द्वारा यह नियम यह प्रावधान वापस नहीं लिया गया तो वह गाड़ियों को चलाने से बेहतर मजदूरी दिहाड़ी करना शुरू कर देंगे। उनका कहना है कि ट्रक चालक 10 हजार की नौकरी करते हैं तो उन्हें 10 वर्ष की सजा हो गई और 5 लाख का जुर्माना होगा तो वह जीवन कैसे व्यतीत करेंगे।
लाइसेंस धारी भी आए कानून की चपेट में | Roadways Strike 2nd Day
कुछ अफसर का कहना है कि चालक के द्वारा सड़क पर प्रदर्शन किए जाने के बाद यह सब जाहिर होता है कि वाहन चालकों में हट एंड रन कानून को लेकर कितना रोष पनप रहा है। उनका कहना है कि बिना संगठन को बताएं सरकार के खिलाफ नारेबाजी करना उनकी मजबूरी है। वाहन चालक हर सरकारी विभाग में कार्य करते हैं। आम आदमी के साथ हड़ताल के चलते लाइसेंस धारी भी इस हिट एंड रन कानून के चपेट में आ रहे हैं।
यह भी पढ़े |
“Ambe Cine” पर दिखेगी उत्तराखंड की लोक संस्कृति, राज्य के फल ओटीटी हुआ लॉन्च |