Route Diversion In Haldwani: वाल्मीकि जयंती के अवसर पर हल्द्वानी शहर में आयोजित शोभा यात्रा को लेकर नैनीताल पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर विशेष तैयारियाँ की हैं। यह शोभा यात्रा इस महत्वपूर्ण दिन की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को दर्शाती है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।
पुलिस ने शहर के विभिन्न मार्गों को डायवर्ट करने का निर्णय लिया है ताकि यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके। यह डायवर्जन प्लान आज सुबह शोभा यात्रा के प्रारंभ से लेकर समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जा सके और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसके अलावा, यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए भी विशेष प्रयास किए गए हैं।
यह शोभा यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामुदायिक एकता और संस्कृति को भी उजागर करती है। पुलिस की तैयारियों से यह उम्मीद जताई जा रही है कि यात्रा शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न होगी, जिससे श्रद्धालुओं को अपनी धार्मिक भावनाओं को मनाने का अवसर मिले।
रोडवेज बसों और अन्य बसों के लिए डायवर्जन प्लान
- रामपुर रोड से आने वाली रोडवेज, सिटी और सिडकुल की बसें जब शोभा यात्रा सिंधी चौराहा से रोडवेज तिराहा के बीच रहेगी तब टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहा से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज तक आ सकेंगी.
- बरेली रोड से आने वाली बसें जब शोभा यात्रा लक्ष्मी शिशु मंदिर से रोडवेज तिराहा के बीच रहेगी तब तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज तक आ सकेंगी.
- कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली बसें जब शोभा यात्रा कालाढूंगी तिराहा से एसडीएम कोर्ट तिराहा के बीच रहेगी तब लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से हाईडिल, कॉलटैक्स तिराहा से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज तक आ सकेंगी.
- रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड, रामपुर रोड, कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली बसें रोडवेज पश्चिमी गेट से अपने गंतव्य को जायेंगी.
- रोडवेज स्टेशन से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहा से नैनीताल रोड होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगी.
- जब शोभा यात्रा एसडीएम कोर्ट तिराहा से प्रेम टाकीज तिराहा के मध्य रहेगी तब रोडवेज पश्चिमी गेट से नैनीताल रोड होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगी.
छोटे वाहनों का डायवर्जन प्लान
- बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले छोटे वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास से नारीमन तिराहा काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा. शेष छोटे वाहन जब शोभा यात्रा लक्ष्मी शिशु मंदिर से एसडीएम कोर्ट तिराहा व डिग्री कॉलेज से वाल्मीकि पार्क के बीच रहेगी तब गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफटीआई तिराहा से आईटीआई तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा, नवाबी रोड तिराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे.
- रामपुर रोड से आने वाले छोटे वाहन जब शोभा यात्रा सिंधी चौराहा से एसडीएम कोर्ट तिराहा व डिग्री कॉलेज से वाल्मीकि पार्क के बीच रहेगी तब आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर मुखानी चौराहा, नवाबी रोड तिराहा होते हुए होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.
- कालाढूंगी रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहन ऊँचापुल तिराहा, लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की होते हुए हाईडिल तिराहा, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहा होते हुए अपने गंतब्य को जायेगें. शेष छोटे वाहन जब शोभा यात्रा कालाढुंगी तिराहा से एसडीएम कोर्ट तिराहा व डिग्री कॉलेज से वाल्मीकि पार्क के बीच रहेगी तब मुखानी चौराहा, नवाबी रोड तिराहा से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जायेंगे.
- पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले और बरेली रोड, रामपुर रोड की ओर जाने वाले छोटे वाहन नारीमन तिराहा काठगोदाम से गोला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर जायेंगे. कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले छोटे वाहन कॉलटैक्स तिराहा, हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से चम्बल पुल से चौफला चौराहा होते हुए ऊँचापुल चौराहा से कालाढूंगी रोड की ओर जायेंगे.
- नैनीताल रोड काठगोदाम से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले सभी वाहन जब शोभा यात्रा लक्ष्मी शिशु मंदिर से एसडीएम कोर्ट तिराहा के बीच रहेगी तब सभी छोटे वाहन कॉलटैक्स, हाईडिल, महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर कुल्यालपुरा तिराहा से पानी की टंकी तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.
- शोभायात्रा एसडीएम कट से प्रेम टॉकीज को जाएगी तब मुख्य मार्ग पूरा सामान्य किया जाएगा
- जब शोभा यात्रा रेलवे क्रासिंग गोल्चा कम्पाउण्ड से राजपुरा होते हुए तिकोनिया के बीच रहेगी तब रेलवे क्रासिंग गोल्चा कम्पाउण्ड से राजपुरा की ओर व तिकोनिया चौराहा से राजपुरा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा.
- जब शोभा यात्रा तिकोनिया से कैनाल रोड होते हुए कुल्यालपुरा चौराहा के मध्य रहेगी तब तिकोनिया चौराहा से कुल्यालपुरा चौराहा व कल्यालपुरा चौराहा से तिकोनिया चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
- जब शोभा यात्रा डिग्री कॉलेज तिराहा होते हुए मुख्य मार्ग में प्रवेश कर भगवान वाल्मीकि पार्क के मध्य रहेगी तब तिकोनिया से डिग्री कॉलेज की ओर आने वाले वाहन तिकोनिया से कैनाल रोड होते हुए कुल्यालपुरा चौराहा से सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.
- जब शोभा यात्रा मुख्य मार्ग को क्रॉस कर रही होगी तब मुख्य मार्ग में यातायात दोनों तरफ रोका जाएगा.