Rules Changes On 1 June : आज से बदल गए कुछ नियम, किस नियम बदलाव से जनता पर होगा सबसे ज्यादा असर….

देश (Rules Changes On 1 June) में हर महीने कई वित्तीय नियमों में बदलाव किए जाते हैं इन बदलावों का असर आम जनता की जिंदगी पर भी दिखाई देता है। आज 1 जून शनिवार से कई वित्तीय नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं जिसमें गैस सिलेंडर में 72 रुपए की कटौती बड़ा बदलाव माना जा रहा है तो वही जून महीने में कल 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। आई आपको बताते हैं कि आज से कौन-कौन से नियमों में बदलाव आने जा रहा है।

जाने किन नियमों में हुआ बदलाव | Rules Changes On 1 June

गैस सिलेंडर दामों में कटौती | Rules Changes On 1 June

1 जून तेल कंपनियों के द्वारा कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट जारी किए जाते हैं कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 72 रुपए तक कटौती की गई है। पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलोग्राम की कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 72 रुपए घटा दी है। आपको बता दे कि यह लगातार तीसरा महीना है जब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट घटाया जा रहे हैं। यह कटौती केवल व्यावसायिक सीलिंडर पर लागू की जाएगी। Rules Changes On 1 June

10 दिन बंद रहेंगे बैंक | Rules Changes On 1 June

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी की गई है आरबीआई ने जून के लिए भी बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी की है जिसके अनुसार जून महीने में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे । बैंक हॉलिडे में रविवार, दूसरे चौथे शनिवार की छुट्टी भी शामिल की गई है इसके अलावा जून में रज संक्रांति और ईद उल अजहा के मौके पर भी बैंकों की छुट्टी की जाने की जानकारी दी है।

आधार अपडेट के शुल्क में भी बदलाव किए गए हैं यूआइडीएआइ ने फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा जून महीने में जारी की है। यह सुविधा केवल ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध हो पाएगी। ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने पर चार्ज का भुगतान नहीं करना होगा। आपको बता दें कि फ्री में आधार अपडेट करने की समय सीमा 14 जून तक बढ़ाई गई है इसका मतलब है कि 14 जून तक ऑनलाइन फ्री में आधार अपडेट कर सकते हैं।

ट्रैफिक नियमों में हुए बदलाव | Rules Changes On 1 June

1 जून से पूरे देश में नया ड्राइविंग लाइसेंस स्कूल लागू होने जा रहा है। इस नियम के अनुसार अगर कोई नाबालिक गाड़ी चलाता हुआ पकड़ा जाता है तो उसे पर ₹25000 का जुर्माना लगाया जाएगा वही सीट बेल्ट और हेलमेट नहीं पहनने पर गाड़ी चालक को जुर्माना देना होगा साथ ही नाबालिक अगर गाड़ी चलाता हुआ पकड़ा जाता है तो उसका 25 साल तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनाया जाएगा।

ड्राइविंग लाइसेंस बनाना हुआ आसान | Rules Changes On 1 June

1 जून से ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए आरटीओ में ही टेस्ट देना अनिवार्य नहीं होगा ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट पास करने की प्रक्रिया अब आसान की जा रही है एक जून से आप सरकार की किसी भी मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों में यह ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं इससे लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट देने के लिए आरटीओ का चक्कर लगाने से निजात मिल जाएगी।

TDS की दरों में बदलाव | Rules Changes On 1 June

1 जून से कर करदाता का पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं होने पर टीडीएस सामान्य से दोगुनी दर से काटा जाना अनिवार्य किया गया है। आपको बता दें की आयकर विभाग के द्वारा आधार को पेन से लिंक करने की तारीख 31 मई तक पढ़ाई गई थी। Rules Changes On 1 June

ये भी पढ़े:  क्या होगा अगर अमेरिका पूरी तरह से पौधे-आधारित आहार को अपना ले? मांस-मुक्त राष्ट्र के आश्चर्यजनक प्रभाव

आपके अनुसार किस नियम बदलाव से जनता पर होगा सबसे ज्यादा असर हमें कमेंट कर जरूर बताएं |

यह भी पढ़ें |

अगर आप भी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले है, तो ये खबर है आप के लिए जरूरी, नए लाइसेंस कानून होंगे 1 जून से लागू

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.