Samaj Kalyan Vibhag : अब हर महीने खाते में आएगी पेंशन, समाज कल्याण विभाग पर सीएम धामी का बड़ा ऐलान |

मुख्यमंत्री (Samaj Kalyan Vibhag) पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार 1 मार्च को मुख्यमंत्री आवास में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन कार्ड डीबीटी माध्यम से हस्तांतरण किया। धामी है कम धामी ने वन क्लिक व्यवस्था के माध्यम से 836603 लाभार्थियों को 125 करोड रुपए की धनराशि उनके खातों में भेजी जिसको लेकर उन्होंने कहा कि अब पेंशन का भुगतान 3 महीने के बजाय हर महीने किया जाएगा।

डीबीटी के माध्यम से पेंशन व्यवस्था का हस्तांतरण करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने पेंशन योजना को आसान बनाने का काम किया है साथ ही पहले मिलने वाली पेंशन राशि को 1200 से बढ़कर ₹1500 किया है। व्रत दंपतियों को पेंशन देने से ज्यादा लोगों को पेंशन का लाभ प्राप्त हो रहा है। Samaj Kalyan Vibhag

अब ऑनलाइन होते हैं पेंशन योजना के आवेदन | Samaj Kalyan Vibhag

सीएम धामी ने कहा कि अप्रैल, 2023 से ही पेंशन योजना के समस्त आवेदन ऑनलाइन किए जाने की व्यवस्था की गई है। इससे पेंशन स्वीकृति में पारदर्शिता आई है। आवेदकों को अपने आवेदन की स्थिति जाने का अवसर मिल रहा है। सरकार सभी पात्र लाभार्थियों को समय पर लाभान्वित करने के लिए तत्पर है। समय-समय पर पेंशन वितरण व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उनका हर पल राज्य के विकास एवं राज्यवासियों को समर्पित है। Samaj Kalyan Vibhag

अब हर महीने मिलेगी पेंशन | Samaj Kalyan Vibhag

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पहले पेंशन का भुगतान तीन-तीन माह के अंतराल पर होता था। अब प्रत्येक माह पेंशन सीधे लाभार्थियों के खाते में आएगी। इस योजना का वास्तविक उद्देश्य पूरा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों को पेंशन देने के साथ ही मुख्यधारा से जोड़ने, रोजगार देने व उनकी उन्नति के लिए निरंतर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। Samaj Kalyan Vibhag

ये भी पढ़े:  CM Dhami Meets Defence Minister : दिल्ली में रक्षा मंत्री से मिले सीएम धामी, 2 मंजिला नैनीताल पार्किंग व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा

यह भी पढ़े |

5 करोड़ साइबर क्राइम से निपटेगी एसओपी, सीईआरटी–यूटीके वेबसाइट का होगा निर्माण |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.