Saree Clothes Rakhi Tied On CM Dhami Wrist In Dharali: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस रक्षा बंधन एक ऐसा अनुभव सांझा किया जिससे सब भावुक खो गए। सीएम धामी इन दोनों उत्तरकाशी की धराली में आई आपदा से हुए प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण दौरे पर हैं। इस दौरान एक महिला ने सीएम धामी से मिलने के दौरान अपनी साड़ी का किनारा फाड़ कर उनकी कलाई पर राखी बांधी जिससे सीएम धामी बहुत भावुक हो गए।
इसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक पर पोस्ट करते हुए लिखा ना थाली, ना चंदन, केवल एक कपड़े का टुकड़ा लेकिन उसमें रिश्ते का सच्चा एहसास, सुरक्षा का वचन, और मानवता का सबसे सुंदर रूप समय था। उसे राखी में एक बहन की प्रार्थना थी और एक भाई के कंधों पर आया एक नया दायित्व। यह कोई सामान्य राखी नहीं थी, यह थी भरोसे की, अपनत्व की, और उस रिश्ते की जो खून से नहीं दिल से जुड़ता है।
