कोहरे का जारी ऑरेंज अलर्ट, अलर्ट के चलते 10–11 जनवरी की छूटी घोषित | School Closed For 2 Days In Haridwar

Haridwar में शीत लहर और कोहरे के ऑरेंज अलर्ट के बाद जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों के स्कूलों के लिए दो दिन का अवकाश घोषित किया है। 10 और 11 जनवरी को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय, अर्ध शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी विद्यालय में आठवीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी।

9 बजे से लगेंगी 9 से 12वी तक की कक्षा | School Closed For 2 Days In Haridwar

जिन स्कूलों में बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए कक्षा 9 से 12वीं तक की एक्स्ट्रा क्लासेस संचालित की जा रही है उनमें सुबह 9:00 बजे के बाद कक्षा संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। Haridwar डीएम के द्वारा दिए गए निर्देशों की अनदेखी करने पर संबंधित स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।

आपको बता दें कि सर्दियों की छुट्टी खत्म होने के बाद कई प्राइवेट स्कूल सोमवार को खुल चुके हैं, तो कई प्राइवेट स्कूल बुधवार से खुल रहे हैं। जबकि सरकारी स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टी है। मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Haridwar में बुधवार और गुरुवार को गाना कोहरा छा सकता है। लेकिन सुबह 11:00 बजे और शाम 5:00 बजे के बीच राहत मिल सकती है। तो वही देहात के क्षेत्र में धूप न निकलने का भी पूर्वानुमान लगाया गया है।

यह भी पढ़े |

नशामुक्त देहरादून, नशे के खिलाफ महापंचायत शुरू, जौनसार बावर के लोग हुए शामिल |

ये भी पढ़े:  3 Days Vasantotsav Festival : राज्यपाल ने किया 3 दिवसीय वसंतोसव का शुभारंभ, राजभवन में सभी लोगो को किया आमंत्रित |
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.