उत्तराखंड में सूखी ठंड का असर, 31 जनवरी तक बदले स्कूल के समय…

School Timing Changed Due To Dense Fog : उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी है। राज्य में बारिश और बर्फबारी न होने के बावजूद ठंड का असर देखने को मिल रहा है। जहां पहाड़ी इलाकों में पाला जमने से ठिठुरन बढ़ गई है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। हालांकि दिन में तेज धूप निकलने से कुछ हद तक राहत महसूस की जा रही है।

IMD के अनुसार सोमवार को उत्तराखंड में मौसम साफ और शुष्क रहेगा। इसके बावजूद देहरादून सहित छह जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में सुबह के समय दृश्यता कम रह सकती है।

आने वाले दिनों की बात करें तो फिलहाल मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 16 जनवरी तक बारिश या बर्फबारी के आसार नहीं हैं, जबकि 17 जनवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

ठंड के कारण बदला स्कूलों का समय

वहीं, पाले और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र 31 जनवरी तक सुबह 8:30 बजे के बाद ही खुलेंगे।

Srishti
Srishti