Security Agency release 3 Terrorist Sketch: पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। इस आतंकी हमले को अंजाम देने वाले तीन आतंकियों के स्केच तैयार किए गए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले हमले से एक आतंकी की तस्वीर भी सामने आई थी सुरक्षा एजेंसियों ने यह स्केच जारी किए हैं और जल्द ही इन आतंकी की पहचान कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर–ए –तैयबा ने ली है। ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ जो कि पाकिस्तान में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर–ए –तैयबा का नया चेहरा बताया जा रहा है, ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह वही आतंकी संगठन है जिसने पहले भी कई बार जम्मू कश्मीर में आतंकी हम लोग को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हमला लंबे समय से साजिश करने के बाद किया गया खुफिया जानकारी के अनुसार 1 से 7 अप्रैल के बीच हमलावरों ने पहलगाम इलाके की पूरी रेकी की थी। आपको बता दे की 6 आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है, जिसकी अगवाई टीआरएफ कमांडर सैफुल्लाह ने की थी साथ ही मौके से कुछ ही दूरी पर बिना नंबर प्लेट की बाइक भी बरामद हुई है, जिससे यह साफ पता चल रहा है कि आतंकियों ने पूरे प्लान के साथ इस हमले को अंजाम दिया है।

