Sensex Update: लोकसभा चुनाव 2024 की काउंटिंग को लेकर सेंसेक्स में 6,000 अंक से अधिक की गिरावट, इंडिया गठबंधन में अब तक 200 सीट की बढ़त

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के (Sensex Update) बीच मंगलवार को सेंसेक्स में 6,000 अंकों की भारी गिरावट देखी जा रही है।

बैंक के शायरों में भी भारी गिरावट (Sensex Update)

जानकारी के अनुसार सेंसेक्स की 30 में से 29 कंपनियों के शायरों में भारी गिरावट रही जिसमें एनटीपीसी (19.84%) में सर्वाधिक गिरावट आई। वहीं दूसरी तरफ एसबीआई के शायरों में (18.30%), पावर ग्रिड के शायरों में (16.61%), एलएनटी के शायरों में (14.5 8%) और इंडसइंड बैंक के शायरों में (10.49%) की गिरावट आई है।

2,200 अंक से सेंसेक्स टूटता दिखा (Sensex Update)

एबीपी न्यूज़ के मुताबिक शुरुआती रुझानों में एनडीए (265) और इंडिया गठबंधन (229) के बीच बड़ी टक्कर रही। इसी के साथ सोमवार को सेंसेक्स 2,507 अंकों की बढ़त के साथ 76,468 अंक पर बंद हुआ था। आपको बता दे की 200+ सीटों पर इंडिया गठबंधन की बढ़त के बीच 2,200 अंक से सेंसेक्स टूटता दिखाई दे रहा है। Sensex Update

यह भी पढ़ें

भाजपा पांचों सीटों से आगे, निर्दलीय विपक्ष कर सकता है उलट फेर

ये भी पढ़े:  केदारनाथ उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, नामांकन पत्र खरीदने के बाद दिल्ली पहुंची ऐश्वर्या रावत
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.