राज्य सरकार (Shailesh Matiyani Rajya Shaikshik Award) के द्वारा प्रत्येक वर्ष राज्य के शिक्षकों को दिए जाने वाले शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2023 की घोषणा कर दी गई है। उल्लेखनीय प्रदर्शन गुणात्मक सुधार के लिए प्रारंभिक शिक्षा में 11, माध्यमिक शिक्षा में 6 और शिक्षक प्रशिक्षण संवर्ग में एक शिक्षक मिलाकर कुल 17 शिक्षकों को इस पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के लिए चुना गया है।
बुधवार को शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने पुरस्कार के लिए चुने गए शिक्षकों की सूची घोषित की है आपको बता दें की सबसे पहले राज्य चयन समिति के द्वारा 11 दिसंबर 2023 को आयोजित हुई बैठक में 17 शिक्षकों को उनकी रिक्वेस्ट सेवाओं के लिए पुरस्कार देने की संस्कृति की गई थी विभाग से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद बुधवार को यह फैसला लिया गया है। Shailesh Matiyani Rajya Shaikshik Award
ये शिक्षक होंगे सम्मानित | Shailesh Matiyani Rajya Shaikshik Award
पौड़ी जिले से सर्वाधिक 3 शिक्षक पुरस्कार के लिए चुने गए हैं जबकि नैनीताल और चंपावत जिले से दो-दो शिक्षकों को चुना गया है। शिक्षा महानिदेशक ने साल 2023 में शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार के लिए चुने गए शिक्षकों के संबंध में 4 जनवरी 2024 को शासन को प्रस्ताव भेजा था।
देहरादून जिले से प्रारंभिक शिक्षा में राज्य के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूढ़पुर सहसपुर की सहायक अध्यापक सुमन चमोली कॉरपोरेशन करने के लिए चुना गया है राज्य के उच्च प्राथमिक विद्यालय (बालक) नगर क्षेत्र कोटद्वार पौड़ी के प्रधानाध्यापक नफीस अहमद, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वीणा चमोली की सहायक अध्यापक कुसुम कुसुमलता गडिया, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय वीरपुर डुंडा, उत्तरकाशी प्रधानाध्यापक कुसुम चौहान को सम्मानित किया जाएगा। Shailesh Matiyani Rajya Shaikshik Award
टिहरी जिले के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय तपोवन, नरेंद्रनगर की कंचन बाला एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग की अरुणा नौटियाल पुरस्कार के लिए चयनित की गई हैं।
चंपावत जिले के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय गागर पाटी के प्रधानाध्यापक खड़क सिंह बोरा, राजकीय जूनियर हाईस्कूल करूली, बागेश्वर के सहायक अध्यापक नरेंद्र गिरि, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाईसेला भीमताल, नैनीताल की डा भावना पलड़िया, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय जाजर चिंगरी मूनाकोट, पिथौरागढ़ के चंद्रशेखर जोशी व अल्मोड़ा जिले के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय चिलियानौला, ताड़ीखेत के प्रधानाध्यापक राम सिंह को यह पुरस्कार दिया जाएगा। Shailesh Matiyani Rajya Shaikshik Award
यह भी पढ़े |
भारत की सबसे बड़ी डिप्लोमेट जीत, अपने वतन पहुंचे कतर में कैद 8 पूर्व सैनिक, जासूसी का था आरोप |