Shiva Temples Overflow with Devotees On Sawan Somwar : सावन माह के दूसरे सोमवार को प्रदेशभर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह तड़के से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। हर ओर ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारों की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
आपको बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस अवसर पर धर्मपत्नी गीता धामी संग शिव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।
इसके साथ ही श्रीनगर के कटकेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे। मंदिर समिति ने जलाभिषेक के लिए विशेष व्यवस्थाएं की थीं। भक्तों ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की ।
इसके अलावा राजधानी देहरादून के धर्मपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के अलावा टपकेश्वर महादेव मंदिर में भी सुबह से ही शिवभक्तों की लंबी कतारें लगी हैं। श्रद्धालुओं ने बेलपत्र और जल अर्पित कर भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया।
बता दें, सावन का हर सोमवार भगवान शिव को समर्पित होता है। इस अवसर पर व्रत रखने और जलाभिषेक करने की परंपरा निभाई जाती है। पूरे माह श्रद्धालु शिवालयों में पहुंचकर शिवभक्ति में लीन रहते हैं।

