Shooting New Record: देहरादून में राष्ट्रीय खेलों की शूटिंग स्पर्धाएं बृहस्पतिवार के दिन समापन हो गया है। देश के 3 निशानेबाजों ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड। देहरादून के बाद निशानेबाज रुद्रपुर में लगाएंगे निशाना।
10 दिन तक चली प्रतिस्पर्धा
आपको बता दे, उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के तहत महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के त्रिशूल शूटिंग रेंज में 10 दिन तक चलने वाली प्रतिस्पर्धाओं का बृहस्पतिवार को समापन हो गया है। देशभर से आए निशानेबाजों ने अपना अचूक निशाना दिखाते हुए पदक हासिल किया, साथ ही नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया।
देश के 3 निशानेबाजों ने राष्ट्रीय खेलों में बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड।

बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
आपको बता दे, 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में हरियाणा की रमिता जिंदल ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की आशी चौकसे ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन की क्वालिफिकेशन राउंड में और तमिलनाडु की पूर्व विश्व कप विजेता निशानेबाज नर्मदा नितिन राजू ने भी राष्ट्रीय खेलों में सभी को पीछे छोड़ते हुए 10 मीटर एयर राइफल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।
सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि रमिता ने एयर राइफल स्पर्धा में 634.9 स्कोर किया था जो पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों में कोरिया के बान ह्योजिन के 634.5 से भी अधिक है। आशी ने भी अपने अचूक निशाने से शूटिंग के पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है।

