अगर आप भी (Shri Reetha Sahib Gurudwara) उत्तराखंड की वादियों के बीच गुरुद्वारे के दर्शन कर संगत के सत्कार का पात्र बनना चाहते हैं तो उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले की सीमाओं पर स्थित गुरु नानक जी का गुरुद्वारा रीठा साहिब आपके घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ जगह है। सिख गुरु साहिब ने गुरुद्वारों के निर्माण करवाने के साथ ही उनके दरवाजे बनवाकर चारों वर्णों को सांझे आध्यात्मिक उपदेश से जोड़ने का एक महान कार्य किया है, गुरु साहिब के इस परोपकारी कार्य की गवाही देता है भारत के उत्तराखंड में स्थित गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब।
उत्तराखंड में यात्रा के लिए मशहूर हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा की तरह ही चंपावत में स्थित गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब की भी बहुत मान्यताएं हैं। गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब उत्तराखंड राज्य के समुद्री तल से 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। श्री रीठा साहिब गुरुद्वारा की मान्यता है कि यहां गुरु नानक देव जी अपने संगी भाई मरदाना जी जगत को ठंडक पहुंचाते हुए सिद्धों को जोग का असली अर्थ समझने के लिए यहां आए थे, इस जगह पर उस समय गोरखनाथ का चेला ढेर नाथ रहा करता था। Shri Reetha Sahib Gurudwara
लोगों की मान्यता है कि यहां मांगी हुई सभी मन्नते पूरी हो जाती हैं। कहा जाता है गुरु नानक जी के शिष्य बाला और मर्दाना को भूख लगी थी तब यहां केवल रीठा के ही पेड़ थे, जो की कड़वे और लोगों के कपड़े धोने के काम आते हैं, गुरु नानक देव जी ने उन पर अपनी नजर डालकर शहद जैसे मीठे बनाए थे। Shri Reetha Sahib Gurudwara
राठी साहेब कैसे पहुंचे | Shri Reetha Sahib Gurudwara
- गुरुद्वारा रीठा साहिब नानकमत्ता से मोटर बाइक सड़क के द्वारा 209 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जबकि बरेली–टनकपुर खंड पर अंतिम रेलवे स्टेशन टनकपुर से गुरुद्वारा रीठा साहिब 166 किलोमीटर की दूरी पर है।
- रीठा साहिब गुरुद्वारा से निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर है। पंतनगर हवाई अड्डा से रीठा साहिब गुरुद्वारा तक टैक्सी का संचालन किया जाता है।
- रीठा साहिब चम्पावत से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। टनकपुर रेलवे स्टेशन से मीठा रीठा साहेब तक टैक्सी और बस आसानी से उपलब्ध हैं। टनकपुर लखनऊ, दिल्ली, आगरा और कोलकाता जैसे भारत के प्रमुख स्थलों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। ट्रेन टनकपुर रेलवे स्टेशन के लिए उपलब्ध होती है और रीठा साहिब टनकपुर के साथ मोटर वाहनों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
- रीठा साहिब उत्तराखंड राज्य और उत्तरी भारत के प्रमुख स्थलों के साथ मोटर वाहनों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। आईएसबीटी आनंद विहार की बसें टनकपुर, लोहाघाट और कई अन्य गंतव्यों के लिए उपलब्ध हैं, जहां से आप आसानी से स्थानीय कैब या बस तक पहुंच सकते हैं I Shri Reetha Sahib Gurudwara