Sim Card Verification: सरकार द्वारा 6 लाख मोबाइल नंबर को बंद करने के आदेश, फर्जी नंबरों की होगी जांच

बीते कुछ दिनों से कई लोगों के सिम कार्ड बंद हो रहे हैं। सरकार द्वारा (Sim Card Verification) फर्जी मोबाइल नंबर या नकली डॉक्यूमेंट के आधार पर लिया गया सिम कार्ड अब बंद कर दिया जाएगा।

टेलीकॉम कंपनियों द्वारा फ्रॉड सिम की होगी जांच (Sim Card Verification)

आजकल कई लोगों के सिम कार्ड पर ई– वेरीफिकेशन का मैसेज आ रहा है जिसके बाद उनका सिम कार्ड बंद हो रहा है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को मैसेज आए बिना ही उनका सिम बंद हो रहा है। हो सकता है कि आपका सिम कार्ड भी अचानक से बंद हो जाए। आपको बता दें की सरकार ने 6 लाख मोबाइल नंबर के करीब बंद करने के आदेश दिए हैं। जिसे लेकर टेलीकॉम विभाग ने टेलिकॉम कंपनियों को एक लिस्ट देते हुए करीब 6 लाख 80 हजार मोबाइल कनेक्शन दोबारा चेक करने के निर्देश दिए हैं।

जानिए क्यों लिया गया यह फैसला (Sim Card Verification)

ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि विभाग को संदेह है कि लिस्ट में दिए गए मोबाइल नंबर को फर्जी या नकली डॉक्यूमेंट के आधार पर लिया गया था। जिसके चलते यह सभी सिम कार्ड किसी और के नाम पर हैं और इस्तेमाल कोई और कर रहा हो सकता है। साथ साथ आतंकी या अराजकतत्व भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसको देखते हुए सरकार के द्वारा यह फैसला लिया गया है। इसी वजह से कई लोगों के सिम अचानक बंद हो रहे हैं और फोन के नेटवर्क भी आना बंद हो रहा है।

वेरिफिकेशन करनी होगी जरूरी (Sim Card Verification)

आपको बता दे कि अगर आप भी कोई ऐसा सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं जिसका आपको पता ही नहीं है कि वह किसके नाम पर है या किसी और के नाम पर है तो वह कभी भी बंद हो सकता है। ऐसा होने से पहले आपको अपने सिम कार्ड को वेरीफाई करना होगा या उसकी केवाईसी करनी होगी नहीं तो वह सरकार द्वारा बंद कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़े:  Kainchi Dham 60th Foundation Day : आज कैंची धाम का 60वां स्थापना दिवस, उमड़ा जन सैलाब, 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद, सीएम धामी ने दी बधाई

वेरिफिकेशन करने के लिए आपको सिम की कंपनी के किसी नजदीकी स्टोर पर जाकर आईडी प्रूफ के द्वारा वेरिफिकेशन कराना होगा। इसी के साथ अगर वह सिम आपके नाम पर नहीं है तो उसे अपने नाम पर करना होगा नहीं तो वह बंद हो जाएगा और आप उसका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। Sim Card Verification

यह भी पढ़ें

प्रेस क्लब द्वारा आयोजित किया गया हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह, होनहार विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से किया सम्मानित

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.