मसूरी माल रोड पर लोगों की पुलिस से नोकझोंक, एसडीएम के खिलाफ भी हुई नारेबाजी | Sloganeering Against DM In Mussoorie

मंगलवार को मसूरी माल रोड (Sloganeering Against DM In Mussoorie) के दोनों बैरियरों में वाहनों को शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक प्रतिबंध लगाया गया। जिसके चलते लोगों ने विरोध किया, साथ ही मसूरी के एसडीम डॉक्टर दीपक सैनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों के भारी आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला। आपको बता दें कि पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को शांत किया।

मसूरी एसडीएम दीपक सैनी के द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद मंगलवार से मसूरी माल रोड के दोनों बैरियर को सभी तरह के वाहनों के लिए शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक के लिए पूर्ण रूप से बंद किए गए थे, जिससे दोनों बैरियरों पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कटारे लग गई। जहां लोगों को भारी परेशानियों को का सामना करना पड़ा।

पर्यटकों ने भी किया जमकर विरोध | Sloganeering Against DM

शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक वाहनों पर प्रतिबंध लगाए जाने के निर्देश पर स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों ने भी एसडीएम मसूरी के निर्देशों का जमकर विरोध किया। पर्यटकों का कहना है कि प्रशासन द्वारा बिना सोचे समझे नियम बनाए जा रहे हैं, जिससे पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही कारण है कि समय-समय पर मसूरी में दिक्कतों को लेकर पर्यटक परेशान हो रहे हैं जिसके कारण मसूरी का पर्यटन प्रभावित हो रहा है।

निर्णय वापस नहीं ले जाने पर होगा धरना प्रदर्शन | Sloganeering Against DM

आप नेता प्रकाश राणा और पूर्व सभासद दर्शन रावत ने इस पूरे प्रकरण पर कहा कि नगर पालिका की बाईलॉज़ के अनुसार माल रोड की बैरियर दिसंबर से लेकर फरवरी तक पूरी तरह से खुले रहते हैं, क्योंकि इन दिनों माल रोड पर लोगों का आना-जाना ना के बराबर होता है। ऐसे में एसडीएम मसूरी द्वारा तुगलक की फरमान जारी करते हुए माल रोड के दोनों बैरियरों पर शाम 4:00 बजे से 10:00 बजे तक बंद करने का निर्णय लिए जाना गलत है। विरोध कर रहे लोगों और पर्यटकों ने चेतावनी जारी की है कि अगर एसडीएम के द्वारा अपने निर्णय को वापस नहीं लिया जाता है तो एसडीएम मसूरी के खिलाफ दोनों बैरियरों पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन और एसडीएम मसूरी की होगी।

आउटसोर्स कर्मचारी के लिए खुशखबरी, हाईकोर्ट ने हटाई नौकरी पर लटकी तलवार |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.