Smart Pre-paid Meter : ज्यादा बिजली खर्च की तो सीधे होगी कटौती, देरी से बिल भुगतान पर नहीं लगेगा जुर्माना, UPCL ने बनाया नया प्लान

उत्तराखंड (Smart Pre-paid Meter ) में लगातार बढ़ती बिजली मांग के कारण कटौती से जूझने की समस्या अब खत्म होने जा रही है। अब बिजली कटौती केवल उन्हीं की होगी जो मानक दरों से ज्यादा बिजली खर्च करेंगे, जिसके लिए ऊर्जा निगम के द्वारा आगामी मई महीने से बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे।

इन दो शहरों में लगेंगे मीटर | Smart Pre-paid Meter

ऊर्जा निगम के द्वारा शुरू किया जा रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग योजना के अंतर्गत राज्य में 15 लाख 87 हजार 870 बिजली उपभोक्ताओं के घरों में यह मीटर लगाए जाएंगे। गढ़वाल मंडल में देहरादून तो वहीं कुमाऊँ मंडल के हल्द्वानी शहर में मई महीने से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने की शुरुआत की जाएगी, जिसका कंट्रोल रूम यूपीसीएल मुख्यालय में बनाया जाएगा। आपको बता दें कि हर बिजली मीटर की अलग से मॉनिटरिंग की जाएगी।

कटौती से पहले यूपीसीएल भेजेगा चेतावनी संदेश | Smart Pre-paid Meter

स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग योजना के तहत लगाए जाने वाले मीटर लगने के बाद इसमें रिचार्ज किया जाएगा जिसमें मोबाइल की तर्ज पर बिजली खपत के हिसाब से कटौती की जाएगी। इस योजना की खास बात यह है कि हर महीने बिजली के बिल का हिसाब किया जाएगा। बिलों की अवधि और शुल्क संबंधी सभी मामले खत्म हो जाएंगे तो वही उपभोक्ताओं को प्रतिभूति राशि भी नहीं देनी होगी।

मीटर का रिचार्ज खत्म होने के कुछ समय तक बिजली आपूर्ति की जाएगी और इसके कुछ समय बाद खुद ही बिजली कट जाएगी। बिजली कनेक्शन जोड़ने, काटने, मीटर रीडिंग लेने, बिल पहुंचाने, बिल भुगतान देरी पर जुर्माना जैसी सभी काम अब खत्म हो जाएंगे तो वही स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग योजना लागू होने के बाद एक साथ बिजली कटौती से जनता को जूझना नहीं पड़ेगा। स्मार्ट प्रीपेड मीटर से ऊर्जा निगम को पता चलेगा कि कौन उपभोक्ता निर्धारित से ज्यादा बिजली का उपयोग कर रहे हैं, ऐसे में उसी उपभोक्ता विशेष को पहले यूपीसीएल के द्वारा चेतावनी संदेश भेजा जाएगा इसके बाद बिजली कटौती शुरू की जाएगी। Smart Pre-paid Meter

ये भी पढ़े:  Yellow Alert In 7 District : 7 जिला में जारी येलो अलर्ट, भारी बर्फबारी ने बढ़ाई मुसीबतें |

स्मार्ट प्रीपेड मीटर योजना लागू होने से ऊर्जा निगम के अधिकारियों को यह पता चल सकेगा कि मोहल्ले में मानकों से अधिक बिजली खर्च कहां हो रही है जिसके आधार पर बिजली चोरी का भी अधिकारियों को पता लग सकेगा जिसके आधार पर UPCL के अफसर तत्काल रूप से कार्यवाही कर सकेंगे।

यूपीसीएल के परियोजना निदेशक अजय कुमार अग्रवाल ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर योजना की जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर का काम में महीने से शुरू किया जाएगा मीटर लगने के बाद बिजली बिल भुगतान संबंधी कई प्रक्रिया में बदलाव आएंगे कंट्रोल रूम से पूरी आपूर्ति पर बारीकी से नजर रखी जा सकेगी और तत्काल रूप से कार्यवाही की जा सकेगी। Smart Pre-paid Meter

यह भी पढ़े |

राज्य के बेरोजगार संघ ने किया सीएम आवास कूच, मांगी की अनसुनी से नाराज युवा, पुलिस ने रास्ते में रोका प्रदर्शन |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.