उत्तराखंड (Snowfall In Char Dham) में बीते दिनों से हो रही बढ़ती गर्मी से राहत मिलने जा रही है। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना बन रही है। मौसम विज्ञानियों ने आज चारों धामों में बारिश की संभावना जताई है। कुछ जगह हल्की बर्फबारी की भी जानकारी दी गई है तो वहीं पूरे राज्य में झोंकेदार हवाएं चलने के साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है।
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि का जारी अलर्ट | Snowfall In Char Dham
मौसम वैज्ञानिकों के द्वारा चारों धामों में बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है जिसकी जानकारी देते हुए मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि 13 में तक मौसम में बदलाव होने की संभावना है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह गंगोत्री यमुनोत्री और केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को अपने साथ गर्म कपड़े और रेनकोट रखने की सलाह दी है। Snowfall In Char Dham
आपको बता दें की मौसम में बारिश और ओलावृष्टि होने के बाद उत्तराखंड के जंगलों में लग रही आज की घटनाओं में भी कुछ कमी आ सकती है। बीते कुछ दिनों से गर्मी बढ़ने के कारण उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की दिन प्रतिदिन नई घटनाएं सामने आ रही हैं जिनसे जंगलों को काफी नुकसान हो रहा है और जंगलों के आज के धुएं के कारण लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत सामने आ रही है। Snowfall In Char Dham
यह भी पढ़े |
गर्मी से मिली थोड़ी राहत, आगामी 3 दिन भी बदला रहेगा मौसम, तेज़ आंधी चलने की जारी चेतावनी