Son Killed His own mother over drugs money: उत्तराखंड से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है विकास नगर कोतवाली क्षेत्र के हरबर्टपुर में बेटे के द्वारा मां की हत्या करने की सनसनीखेज खबर सामने आई है। आपको बता दें कि हरबर्टपुर में घर में जली अवस्था में मृत वृद्धा की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नशे का आदी था वह नशा तस्करी और आर्म्स एक्ट में भी पहले जेल जा चुका है वह अक्सर अपनी मां से नशे के लिए पैसे मांगता था लेकिन घटना के दिन मां के द्वारा नशे के लिए पैसे दिए जाने के लिए मना करने पर वह आवेश में आ गया और उसने पहले पाठक से अपनी मां की गर्दन परिवार कर उसकी हत्या कर दी फिर शव को गद्दे में लपेटकर कमरे में आग लगा दी।
कमरे में आग लगाने के बाद आरोपी घर के अलमारी में रखी 30 हजार रुपए और एक बैग में अपने कपड़े रखकर मोटरसाइकिल से मौके पर फरार हो गया। घटना बीते 3 अगस्त की बताई जा रही है। पुलिस को रामबाग में एक घर में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस के वहां पहुंचने पर जली अवस्था में एक वृद्धा का शव मिला, जिसकी शिनाख्त करने पर मृतका की पहचान सुरेशो देवी उर्फ वंदना राणा के रूप में हुई जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आरोपी बेटा घटना के दिन से ही फरार चल रहा था आरोपी की पहचान मनमोहन सिंह के रूप में हुई है जिसे पुलिस के द्वारा घटना के 13 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।

