Stalker Got Thrashed In Haridwar : हरिद्वार में महिलाओं ने 1 मनचले को सिखाया सबक, युवती का पीछा करना पड़ा भारी, जमकर हुई पिटाई……

उत्तराखंड (Stalker Got Thrashed In Haridwar) के हरिद्वार में एक मनचले को युवती का पीछा करना भारी पड़ गया कुछ महिलाओं ने युवती का पीछा कर रहे युवक की पकड़ कर जमकर पिटाई करी जिसके बाद युवक ने युवती से माफी मांगी और महिलाओं ने युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी देकर वहां से जाने दिया।

युवती का पीछा करने का यह मामला हरिद्वार के ज्वालापुर शास्त्रीनगर का है जहां एक व्यक्ति शास्त्री नगर से बेल की तरफ जा रही थी तभी एक बाइक सवारी युवा कृति का पीछा कर उसे रोकने लगा। तभी मौके से गुजर रही महिलाएं युक्ति को परेशान देखकर रुक गई और युक्ति से पूछने पर उसने युवक के पीछे करने की बात कही जिसके बाद महिलाओं का पर चढ़ गया और उन्होंने युवक की जमकर पिटाई की। Stalker Got Thrashed In Haridwar

युवक ने मांगी माफी | Stalker Got Thrashed In Haridwar

महिलाओं के द्वारा युवक की पिटाई किए जाने के बाद युवक ने महिला महिलाओं और युवती से माफी मांगी मनचले ने कान पकड़ कर उठक बैठक की और आगे से ऐसा करने पर उसके खिलाफ कानूनी वही कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी। मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह के द्वारा दी गई बताया की शिकायत आने पर कार्यवाही की जाएगी, अभी फिलहाल इसे लेकर कोई तहरीर नहीं मिली है। Stalker Got Thrashed In Haridwar

यह भी पढ़े |

JP Nadda in Haridwar : हरिद्वार पहुंचे जेपी नड्डा, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए मांगा समर्थन

ये भी पढ़े:  Ramoji Rao Death : नहीं रहे रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक, एंटरटेनमेंट जगत में छाई शोक की लहर, 87 वर्ष में ली आखिरी सांस
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.