STF Raid Fake Liquor Factory: नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 1 आरोपी गिरफतार, बरामद हुआ रॉ मैटेरियल

STF Raid Fake Liquor Factory: उत्तराखंड से एक बड़ी भंडाफोड़ की खबर सामने आई है जहां एसटीएफ ने नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ क्या है। कुमाऊं एसटीएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है, जबकि एक आरोपी फरार है। आपको बता दे क्या आरोपी उत्तराखंड सरकार का नकली होलोग्राम लगाकर शराब बेचा करते थे।

नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ | STF Raid Fake Liquor Factory

एसटीएफ की टीम ने उधम सिंह नगर में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में बढ़ते नशे की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के अंतर्गत एसटीएफ के द्वारा ड्रग्स और अवैध नकली शराब के खिलाफ कार्यवाही करने के दौरान यह कार्यवाई की गई।

1 आरोपी गिरफतार | STF Raid Fake Liquor Factory

नकली शराब फैक्ट्री के खिलाफ चली कार्यवाही के बारे में एसटीएफ एसएसपी पीयूष अग्रवाल ने बताया कि 23 अगस्त रात थाना आईटीआई जनपद उधम सिंह नगर क्षेत्र में एक मकान में छापा मारकर अंदर चलाई जा रही निकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। एसटीएफ के द्वारा एक अभियुक्त को उधम सिंह नगर से गिरफ्तार किया गया है।

बरामद हुआ रॉ मैटेरियल | STF Raid Fake Liquor Factory

अभियुक्त के पास से भारी मात्रा में नकली शराब और नकली शराब बनाने का सामान बरामद हुआ है, जिसके चलते कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार नकली शराब उत्तराखंड के कई जनपदों में सप्लाई किया जा रहा था। आपको बता दें की आरोपी उत्तराखंड सरकार का नकली होलोग्राम लगाकर शराब को बेचा करते थे।

ये भी पढ़े:  Weather Update Dehradun : मौसम विभाग ने 5 जिलों में बारिश जताए आसार, मार्च महीने में फिर लौटेगी ठंड

यह भी पढ़े |

 जल सुविधा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में की गई छापेमारी, चिकित्सकों की अनुपस्थिति ने चढ़ाया कमिश्नर का पारा…….

24 घंटे बाद भी जारी आयकर विभाग की छापेमारी, व्यापारियों के साथ ही कांग्रेस–बीजेपी नेताओं ने भी जताया विरोध

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.