Student Died During Picnic In UP: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां हल्द्वानी से बरेली फन सिटी गए मुखानी के स्कूली छात्रों के दल में एक छात्रा की वाटर पार्क में मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने स्कूल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार 14 नवंबर को चिल्ड्रंस डे के अवसर पर केवी स्कूल मुखानी के छात्रों का एक दल उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित फन सिटी पिकनिक मनाने गया था, जहां 12वीं की छात्रा अंजलि रावत अचानक बेहोश हो गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से उनकी बेटी की जान गई है।
अंजलि के पिता आर्मी में नायब सूबेदार हैं जो कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में तैनात है। मृतक के पिता ने बताया कि बच्चों को एंबुलेंस में बरेली से हल्द्वानी लाया जा रहा था, जबकि बरेली में ही बड़े-बड़े अस्पताल हैं। वहां पर उसका इलाज क्यों नहीं कराया गया? मृतक छात्र के पिता ने स्कूल प्रबंधन को अंजलि की मौत का जिम्मेदार मानते हुए कार्यवाही के जाने की मांग की है।
स्कूल प्रबंधन के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस की लापरवाही भी इस मामले में देखने को मिल रही है। पुलिस ने बरेली में हुई एक छात्र की मौत के बाद भी बिना पोस्टमार्टम के उसके शव को हल्द्वानी भेज दिया। हालांकि हल्द्वानी के सीओ का कहना है कि उनके पास लिखित तहरीर आई है, जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि मृतक बच्ची का पोस्टमार्टम हल्द्वानी में कराया गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल स्कूल प्रबंधन इस पूरे मामले से बचते नजर आ रहा है और इस मामले के बारे में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रहा है।