जल्द बिजली की दरों में होगा बदलाव, जनसुनवाई के आधार पर होगा फैसला, 31 जनवरी तक दें सुझाव | Suggestions Regarding Electricity Rate Increase

यूपीसीएल ने बीपी से लेकर सभी उपभोक्ताओं की बिजली दलों में बढ़ोतरी (Electricity Rate Increase) करने की मांग की है। जिसको लेकर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने प्रस्ताव को सार्वजनिक कर दिया है। आयोग ने प्रस्ताव को सार्वजनिक करते हुए जनता से सुझाव भी मांगे हैं। आयोग इस पर सभी हिट धारकों से बैठक करने के साथ ही जनसुनवाई भी करेगा, जिसके आधार पर बिजली दलों का फैसला किया जाएगा आपको बता दें की नई बिजली दर 1 अप्रैल 2024 से लागू की जाएगी।

यूपीसीएल के द्वारा जारी की गई प्रस्ताव में बिजली के दरों में 27 प्रतिशत बढ़ोतरी को आधार बनाया गया है। जिसके तहत बीपीएल उपभोक्ताओं से फिक्स चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। घरेलू उपभोक्ताओं से 60 रुपए प्रति किलो वाट से बढ़कर 70 रुपए प्रति किलो वाट और अघरेलू श्रेणी में भी 25 किलोवाट तक 80 से बढ़कर 104 और 25 किलोवाट से ऊपर वालों को 90 से बढ़कर 117 रुपए प्रति किलो वाट का प्रस्ताव दिया गया है।

यूपीसीएल ने की 21 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग | Electricity Rate Increase

यूपीसीएल के द्वारा दुकान संचालकों आदि के लिए भी फिक्स चार्ज में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है। कुल मिलाकर यूपीसीएल ने घरेलू उपचार उपभोक्ताओं से 20 प्रतिशत और घरेलू से 30 प्रतिशत, गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी की दरों में 32 प्रतिशत, प्राइवेट ट्यूबवेल की दरों में 15 प्रतिशत, आईटी और हट इंडस्ट्री से 28 प्रतिशत, मिक्सड लोड श्रेणी में 28 प्रतिशत, रेलवे ट्रैक्शन से 32 प्रतिशत और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन से 21 प्रतिशत बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव किया है।

नियामक आयोग के अध्यक्ष जीपी गैरोला की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार सभी उपभोक्ताओं और दूसरे हित धारकों को इस टैरिफ प्रस्ताव पर 31 जनवरी तक अपने सुझाव भेज सकते हैं। नियामक आयोग को डाक के अलावा ईमेल secy.uerc@gov.in पर भी सुझाव भेज सकेंगे आयोग के सचिव नीरज सती ने बताया कि अभी जनसुनवाई भी की जाएगी जिसकी तिथियां जल्दी जारी कर दी जाएगी।

यह भी पढ़े |

आयुष्मान धारकों के लिए अच्छी खबर, 5 लाख की बजाए अब इतने लाख का होगा आयुष्मान योजना का कवर, जाने किन बीमारियों का होगा मुफ्त इलाज |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.