Sumer Special Train : उत्तराखंड रेलवे चला रही 3 स्पेशल ट्रेन, देहरादून से हावड़ा, गोरखपुर और मुजफ्फरपुर के लिए होगी रवाना, जाने क्या है शेड्यूल

उत्तराखंड (Sumer Special Train) में गर्मी के सीजन आते ही यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलती है जिसका ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड रेलवे डिपार्टमेंट देहरादून से तीन समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है इसी क्रम में मंगलवार की सुबह देहरादून से गोरखपुर के लिए समर स्पेशल ट्रेन रवाना की गई जबकि कल यानी कि गुरुवार को हावड़ा के लिए समर स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएगी तो वहीं शुक्रवार 26 अप्रैल को देहरादून से मुजफ्फरपुर के लिए भी स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

इस वर्ष ग्रीष्मकालीन में उत्तराखंड रेलवे के द्वारा चलाई जा रही समर स्पेशल ट्रेनों की जानकारी देते हुए देहरादून रेलवे स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि मुरादाबाद मंडल ग्रीष्मकालीन सत्र में देहरादून रेलवे स्टेशन से तीन समर स्पेशल ट्रेन चला रहा है। साथ ही उन्होंने जानकारी दी की तीनों ट्रेन 2 महीने के अंतराल में 10 चक्कर लगाएगी। Sumer Special Train

समर स्पेशल ट्रेन 11 बजे होगी रवाना | Sumer Special Train

उत्तराखंड रेलवे के द्वारा तीन समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। 3 समर स्पेशल ट्रेनों में से एक देहरादून से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल से 25 जून तक हर मंगलवार को 11:00 बजे रवाना की जाएगी। तो वही देहरादून से गुरुवार को हावड़ा के रवाना की जाने वाली स्पेशल ट्रेन 25 तारीख अप्रैल से 27 जून तक हर गुरुवार को 11:00 संचालित की जाएगी जो की हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, वाराणसी, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, कोडरमा, धनबाद, प्रधानखुंटा, आसनसोल और वर्धमान में रुकेगी।

ये भी पढ़े:  Jeep Accident : पिथौरागढ़ में हुआ दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप, 4 लोगों की हुई मौत

तो वही समर स्पेशल ट्रेन में तीसरे तीसरी स्पेशल समर ट्रेन देहरादून से मुजफ्फरपुर के बीच 26 अप्रैल से 28 जून तक हर शुक्रवार को 11:00 संचालित की जाएगी जो की हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सिवान, छपरा और हाजीपुर में रुकेगी। Sumer Special Train

यह भी पढ़े |

Vande Bharat Train : नए साल 2024 पर सरकार देने जा रही सौगात, लखनऊ से देहरादून के बीच जल्द शुरू होगी वंदे भारत रेल |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.