Sunil Chettri Back From Retirement: फुटबॉल प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है भारत के दिग्गज फुटबॉल प्लेयर सुनील छेत्री अपना रिटायरमेंट वापस ले रहे हैं और मार्च से शुरू होने जा रहे फीफा इंटरनेशनल विंडो लीग में हिस्सा लेंगे।
सुनील छेत्री के रिटायरमेंट से वापस आने की जानकारी ऑल इंडिया फुटबॉल के द्वारा ट्वीट कर दी गई। आपको बता दे कि साल 2024 के मई महीने में सुनील छेत्री ने अपने फुटबॉल करियर को अलविदा कहा था। ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर क्षेत्री ने बताया था कि कुवैत के खिलाफ खेले जाने वाला फुटबॉल का मैच उनका आखिरी मैच होगा।
सुनील छेत्री देश के हाईएस्ट गोल स्कोरर, मोस्ट कैप्ड प्लेयर और इंडियन सुपर लीग के टॉप स्कोरर रह चुके हैं। सुनील छेत्री के रिटायरमेंट से वापस आने को लेकर फैंस में खुशी की लहर है। आपको बता देगी छेत्री फीफा इंटरनेशनल विंडो लीग में भारत की टीम के लिए खेलेंगे।

