Kainchi Dham 60th Foundation Day : आज कैंची धाम का 60वां स्थापना दिवस, उमड़ा जन सैलाब, 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद, सीएम धामी ने दी बधाई

Kainchi Dham 60th Foundation Day

बाबा नीम करौली के धाम कहे जाने वाले कैंची धाम (Kainchi Dham 60th Foundation Day) का आज 60वां स्थापना दिवस है यह सबसे इस अवसर पर कैंची धाम में सुबह से ही आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है आपको बता दें कि इस बार कैंची मेल ऐतिहासिक होने वाला है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मेले में एक दिन पहले से ही 10000 से ज्यादा श्रद्धालु धाम में पहुंच चुके हैं। 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद | Kainchi Dham 60th Foundation Day कैंची धाम में सुबह बाबा नीम करोली को 5:30 बजे भोग लगाया गया जिसके बाद सुबह 6:00 बजे से प्रसाद वितरण शुरू किया गया आपको बता दें कि इस वर्ष प्रसाद वितरण सुबह 6:00 से रात 9:00 बजे तक किया जाएगा कैंची धाम मंदिर समिति के द्वारा इस साल 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है आपको बता दें कि अभी तक 6000 से ज्यादा लोग बाबा का दर्शन कर प्रसाद लेकर लौट चुके हैं। पहली बार शुरू हुई शटल सेवा | Kainchi Dham 60th Foundation Day इस साल कैंची धाम में प्रसाद बनाने के लिए मथुरा से विशेष टीम बुलाई गई थी। धाम में दर्शन के लिए लंबी-लंबी कतारों में श्रद्धालु खड़े नजर आए। आपको बताने की कैंची धाम मंदिर परिसर में श्रद्धालु के आने से स्थानीय पर्यटन कारोबारी के भी चेहरे खिले हुए हैं। कैंची धाम की व्यवस्थाओं को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि “मैं स्वयं भी मिले पर निगरानी रखे हुए हूं, कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए इस साल पहली बार शटल सेवा का इस्तेमाल किया गया है”। सीएम धामी ने दी बधाई | Kainchi Dham 60th Foundation Day कैंची धाम की स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई देते हुए X हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि बाबा नीम करोली जी महाराज की पावन तपोस्थली श्री कैंची धाम के प्रतिष्ठा दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। Kainchi Dham 60th Foundation Day यह भी पढ़े | आगामी 15 जून को आयोजित होने जा रहा विशाल भंडारा, बाबा नीम करोली के दर्शन से बदल जाती है किस्मत, जाने क्यूं लगता है हर साल इस दिन बड़ा मेला

Nainital Route Plan for Kainchi Dham : 15 जून के लिए पुलिस ने बनाया यातायात प्लान, कैंची धाम में भव्य मेले का होने जा रहा आयोजन

Nainital Route Plan for Kainchi Dham

आगामी 15 जून को उत्तराखंड के नैनीताल (Nainital Route Plan for Kainchi Dham) स्थित कैंची धाम में बड़े मेले का आयोजन होने जा रहा है, जिसको लेकर प्रशासन और पुलिस के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। पुलिस के द्वारा मेले को लेकर यातायात प्लान भी जारी कर दिया गया है जो की 14 जून दोपहर 2 बजे से लागू कर दिया जाएगा। उत्तराखंड पुलिस प्रशासन के द्वारा कैंची धाम में आयोजित होने जा रहे मेले को लेकर यातायात प्लान जारी किया गया है जिसके चलते धाम के लिए डायवर्सन, यातायात प्लान, पार्किंग व्यवस्था, पार्किंग स्थलों से शटल सेवा की पूरी जानकारी दी गई है। ये रहेगा कैंची धाम के लिए डायवर्जन | Nainital Route Plan for Kainchi Dham नैनीताल शहर के लिए ये रहेगा यातायात प्लान | Nainital Route Plan for Kainchi Dham बैंड नंबर 1 और नैनीताल से आने वाले ट्रैफिक के लिए पार्किंग व्यवस्था | Nainital Route Plan for Kainchi Dham भीमताल से आने वाले ट्रैफिक के लिए पार्किंग व्यवस्था | Nainital Route Plan for Kainchi Dham दो पहियां वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था | Nainital Route Plan for Kainchi Dham पार्किंग स्थलों से शटल सेवा | Nainital Route Plan for Kainchi Dham यह भी पढ़े | बायपास पर बनेगी टनल, 260 मी टनल बनने से होगा कैंची धाम का मार्ग आसान, सर्वे का कार्य हुआ पूरा |