Life Lost In Overflow Stream: उफनते नाले ने ली 1 जान, तेज बहाव में बहा मैक्स वाहन, रेस्क्यू जारी

Life Lost In Overflow Stream

Life Lost In Overflow Stream: उत्तराखंड में लगातार हो रही तेज बारिश से का हर के मंदिर देखने को मिल रहे हैं। ऐसी ही एक खबर चंपावत के सामने आई है जहां भारी बारिश के चलते कहर देखने को मिला है। शुक्रवार को टनकपुर के किरोड़ा नाले में एक सवारी से भारी मैक्स वाहन पानी के तेज बहाव में बह गया। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनका इलाज उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में किया जा रहा है। तेज बहाव में बहा मैक्स वाहन | Life Lost In Overflow Stream टनकपुर के किरोड़ा नाले में मैक्स वाहन की बहने की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी पूर्णागिरि मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ और पुलिस की टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया। आपको बता दें कि इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनका रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। रेस्क्यू जारी | Life Lost In Overflow Stream आपको बता दे की घटना के बाद एक व्यक्ति अभी भी नाले में फंसा हुआ है जिसका रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। सभी लोग उधम सिंह नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। टनकपुर के उप जिलाधिकारी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मैक्स में कुल 9 लोग सवार थे, जिसमें से 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि एक की मौत हो गई है और दो की तलाश अभी जारी है। Life Lost In Overflow Stream यह भी पढ़ें | कावड़ वाहन और पिकअप वैन की जोरदार टक्कर, 1 कांवड़िए की मौत, घायल कांवड़िए अस्पताल….. टैंकर और ऑटो की जोरदार टक्कर में ऑटो के उड़े परखचे, ऑटो चालक की मौत, 2 लोग गंभीर रूप से घायल बोलेरो के खाई में गिरने से गई 2 जानें, उत्तरकाशी में हुआ दर्दनाक हादसा

Champawat Update: 1 साल से ड्यूटी पर नहीं गया शिक्षक, हुआ निलंबित

Champawat Update

उत्तराखंड के चंपावत से शिक्षा विभाग (Champawat Update) का एक अलग ही मामला सामने आया है। बाराकोट विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय पांच पीपल में तैनात एक अध्यापक 1 साल से ड्यूटी से गायब रहा, जिसकी खबर किसी को भी नहीं थी। शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई है। शिक्षक के खिलाफ हुई सख्त कार्यवाही (Champawat Update) आपको बता दें की जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 के नोडल अधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय पांच पीपल में तैनात सहायक अध्यापक को मतदान अधिकारी प्रथम बनाया गया था। 19 मार्च को हुए प्रशिक्षण में उनकी अनुपस्थिति पाई जाने पर छानबीन की गई। मामले का खुलासा तब हुआ जब शिक्षक की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई और वह उपस्थित नहीं हुए, इसके बाद शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई है। प्रशासन की छानबीन में पता चला कि शिक्षक पिछले 1 वर्ष से स्कूल में अनुपस्थित है। बदले में विभाग की ओर से शिक्षक का स्पष्टीकरण तलब करते हुए 3 दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया था। शिक्षक ने निर्धारित समय में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया था, जिसके बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। Champawat Update यह भी पढ़ें नहीं रहे मशहूर लोक गायक प्रहलाद मेहरा, हल्द्वानी के अस्पताल में ली अंतिम सांस, 53 वर्ष में हुआ निधन