Kedarnath Homestay : केदारनाथ यात्रा के दौरान ठहरने को लेकर हैं परेशान, जानिए कहां 300 रुपए में गुजार सकते है रात

Kedarnath Homestay

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा अपने चरम पर है (Kedarnath Homestay) ऐसे में चारों धामों में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में सबसे अधिक मात्रा में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं आपको बता दें कि कई लोग धामों में दर्शन करने के साथ ही घूमने के लिए भी पहुंचते हैं, ऐसे में कई बार जब सैलानी या श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचते हैं तो उन्हें रूम बुक करने के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं या कभी ऐसा भी होता है कि केदारनाथ में होटल या रूम नहीं मिलते। जानिए कहां गुजार सकते है रात | Kedarnath Homestay आज हम आपको केदारनाथ में कुछ होमस्टे के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप कम पैसों में केदारनाथ में आराम से रात गुजार सकते हैं। आगरा हाउस, मारवाड़ हाउस, राजस्थान हाउस ऐसे होटल है जहां की परिसर से आपको मंदिर के दर्शन होते हैं साथ ही 2 से 4 हजार रुपए के बीच में अच्छी फैसिलिटी वाले कमरे आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। Kedarnath Homestay बीकानेर हाउस, पटियाला हाउस यह ऐसे होटल हैं जो केदार बाबा के मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित है और जहां से पैदल यात्रा कर मंदिर के आसानी से दर्शन किए जा सकते हैं साथ ही 2 या 3 हजार रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 1 रात के लिए कमरा बुक किया जाता है। बाबा केदार कैंप हाउस– बाबा केदार कैंप हाउस मंदिर के पास रुकने के लिए एक अच्छी और सस्ती जगह है जहां आपको कैंप हाउस के ओर से एक लाकर भी मुहैया किया जाता है जिसमें आप कीमती सामान आसानी से रख सकते हैं जिसके लिए आपको लगभग 300 से 500 रुपए 1 रात के लिए देने होंगे। Kedarnath Homestay पंजाब सिंध आवास – पंजाब सिंध आवास में आपको कमरों के अलावा पार्किंग फ्री वाई-फाई जैसी चीजों की सुविधा मुखिया की जाती है आपको बता दें कि पंजाब सिंध आवास में आप नॉर्मल रूम से लेकर डीलक्स कैमरे भी बुक कर सकते हैं जिसके लिए आपको लगभग 500 से 1000 रुपए प्रति कमरे 1 रात के लिए देने होंगे। Gmvn कॉटेज, जय केदार होम स्टे – केदारनाथ में रुकने के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम के द्वारा एक कॉटेज बनाया गया है जिसमें आप रूम बुक करके रख सकते हैं आपको बता दें कि स्थानीय सरकार की तरफ से मान्यता प्राप्त कॉटेज में लगभग 300 से 500 रुपए के अंदर एक रात के लिए एक रूम आसानी से बुक कर सकते हैं, लेकिन खाने के लिए आपको किसी होटल में जाना होगा क्योंकि यहां खाने की कोई सुविधा नहीं है। Kedarnath Homestay यह भी पढ़े | सोनप्रयाग में यात्रियों द्वारा बैरिकेडिंग तोड़ी गई, पुलिस प्रशासन के छूटे पसीने, वीडियो हुई वायरल

Unregistered Vehicle In Haridwar : नहीं थम रहा निजी और अपंजीकृत वाहनों का चार धाम यात्रा में आवागमन, 7 वाहनों को किया गया सीज़

Unregistered Vehicle In Haridwar

उत्तराखंड (Unregistered Vehicle In Haridwar) में चल रही चार धाम यात्रा में और पंजीकृत गाड़ी और पंजीकृत यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। बृहस्पतिवार को चार धाम तीर्थ यात्रियों को ले जा रही 7 निजी कारों को अलग-अलग स्थान से पड़कर ऋषिकेश के आरटीओ में सीज़ की गई। यात्रियों ने बताया कि हरिद्वार के एक ट्रेवल एजेंट ने यात्रा के लिए कार्य उपलब्ध कराई थी। 23 मई, बृहस्पतिवार को हरिद्वार रोड स्थित टैक्सी स्टैंड के सामने से 2 हरियाणा नंबर से पंजीकृत इनोवा और 1 चंपावत के नंबर से पंजीकृत इनोवा गुजरी, जिस पर टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों को शक हुआ, जिसके बाद अधिकारियों ने स्कूटी से इन कारों का पीछा किया। पीछा करने के बाद अधिकारियों ने 1 कार को कैलाश गेट और 2 कारों को चंद्रभागा पुल पर रोका। 7 वाहनों को किया गया सीज़ | Unregistered Vehicle In Haridwar सीज़ की गई कारों में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के यात्री सवारी कर रहे थे। आपको बता दें कि इन तीनों इनोवा कारों को आईएसबीटी सेट टैक्सी स्टैंड के कार्यालय में लाया गया है। घटना की सूचना मिलने पर टैक्सी स्टैंड कार्यालय में एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने तीनों कारों को सीज़ किया वहीं दूसरी ओर ऋषिकेश से पर्यटकों को मसूरी लेकर जा रही निजी इनोवा कार को भी टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी ने पड़कर एआरटीओ को सौंप दिया जहां एआरटीओ ने मसूरी जा रही इनोवा कर को भी चीज किया। Unregistered Vehicle In Haridwar परिवहन विभाग की टीम के द्वारा ब्रह्मपुरी चेक पोस्ट पर एक कार को सीज़ किया तो वही 2 अन्य निजी कारों में तीर्थ यात्रियों को यात्रा पर ले जाया जा रहा था। इन दोनों कारों को अलग-अलग चेक पोस्ट से पकड़ कर सीज़ किया गया है। प्राइवेट गाड़ियों से तीर्थयात्रियों को यात्रा पर ले जाने के मामले पर जानकारी देते हुए एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि चार धाम यात्रा में प्राइवेट वाहनों से तीर्थ यात्रा को ढोने के आरोप में 7 कारों को सीज़ किया गया है। इनमें चार कारों को टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी ने पकड़ा जबकि तीन कारों को चेक पोस्ट पर पकड़ा गया इनमें एक कर बिना पंजीकरण के चलाई जा रही थी। Unregistered Vehicle In Haridwar यह भी पढ़े | चार धाम यात्रा के दौरान सामने आए 2 फर्जी पंजीकरण के मामले, आधिकारिक साइट से पंजीकरण की जनता से अपील

Rain Forecast In Char Dham : मैदानी इलाकों में हीट वेव तो 7 पहाड़ी इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी, मौसम विज्ञान केंद्र ने दी जानकारी

Rain Forecast In Char Dham

चार धाम यात्रा (Rain Forecast In Char Dham) को लेकर उत्तराखंड मौसम विभाग के द्वारा मौसम के मिजाज की जानकारी दी है आपको बता दें कि 10 में से चार धाम यात्रा शुरू हुई थी जिसके बाद से ही पर्वतीय क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश देखी जा रही है तो वही मैदानी इलाकों में बढ़ती गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो रहा है। मैदानी इलाकों के लिए मौसम विभाग के द्वारा हीट वेव को लेकर जारी किया गया है जिसमें देहरादून, उधम सिंह नगर और हरिद्वार शामिल है। इन जिलों में गर्म हवाओं के साथ तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और टिहरी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। Rain Forecast In Char Dham मौसम विज्ञान केंद्र ने दी जानकारी | Rain Forecast In Char Dham मौसम वैज्ञानिकों के द्वारा चारों धाम में आज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है विक्रम सिंह ने बताया कि आज केदारनाथ धाम बद्रीनाथ धाम गंगोत्री धाम और यमुनोत्री में बारिश होने की संभावनाएं बन रही है अगर आप यात्रा पर आ रहे हैं तो आप अपने साथ बरसाती छत और गर्म कपड़े जरूर रखें। Rain Forecast In Char Dham यह भी पढ़े | चार धाम यात्रा के दौरान सामने आए 2 फर्जी पंजीकरण के मामले, आधिकारिक साइट से पंजीकरण की जनता से अपील

Rishikesh- Karnprayag Rail Line : ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन कार्य से 450 लोगो को मिलेगा रोज़गार, 99 साल के लिए बनाया प्लान

Rishikesh- Karnprayag Rail Line

उत्तराखंड (Rishikesh- Karnprayag Rail Line) में ऋषिकेश करणप्रयाग निर्माणाधीन नई रेल लाइन का कार्य 70% पूरा हो गया है साल 2025 में इस रूट पर ट्रेन दौड़ने लगेगी। सड़क परिवहन के मुकाबले ट्रेन से ऋषिकेश–कर्णप्रयाग का सफर आधे समय में पूरा हो सकेगा। इससे साल भर में 20 करोड रुपए ईंधन की बचत की जा सकेगी। इसके अलावा रेल पहाड़ों के पर्यावरण को बचाने में भी मददगार साबित होगी जिससे उत्तराखंड की प्रकृति और सुंदरता बनी रहेगी। 99 साल के लिए बनाया प्लान | Rishikesh- Karnprayag Rail Line रेलवे बोर्ड की माने तो ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन 99 साल के लिए डिज़ाइन तैयार किया गया है दोनों शहरों के बीच पर्यटन सीजन में यात्री ट्रेन से चार फेरों में सफर कर सकेंगे जबकि सामान्य दिनों में यह ट्रेन दो फेरे ही लगाएगी। सार्वजनिक उपक्रम की रिपोर्ट के अनुसार 125 किलोमीटर की दूरी ट्रेन से डेढ़ से 2 घंटे में पूरी की जा सकेगी आपको बता दें कि वर्तमान में सड़क परिवहन से ऋषिकेश और करणप्रयाग दोनों शहरों की दूरी पूरी करने में 4.45 से 5 घंटे लगते हैं। Rishikesh- Karnprayag Rail Line 450 लोगो को मिलेगा रोज़गार | Rishikesh- Karnprayag Rail Line आपको बता दें कि कर्णप्रयाग और ऋषिकेश के बीच शुरू किया जा रहे रेल लाइन के मरम्मत और रखरखाव के लिए 450 लोगों को स्थाई रोजगार मिलेगा रेल लाइन निर्माण में 64 00 लगे हुए हैं। उत्तराखंड के दोनों शहरों के बीच पर्यटन, बाजार, ट्रांसपोर्टेशन के जरिए 1800 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। Rishikesh- Karnprayag Rail Line यह भी पढ़े | ऋषिकेश में बढ़ती डूबने की घटनाएं, प्लान बनाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Registration Fraud In Char Dham Yatra : चार धाम यात्रा के दौरान सामने आए 2 फर्जी पंजीकरण के मामले, आधिकारिक साइट से पंजीकरण की जनता से अपील

Registration Fraud In Char Dham Yatra

उत्तराखंड (Registration Fraud) में चार धाम यात्रा का आगाज होने के साथ ही रजिस्ट्रेशन को लेकर फर्जीवाड़े के मामले भी सामने आने लगे हैं। आपको बता दें कि लोगों में चार धाम यात्रा को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद से ही चारों धामों में लगातार दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उड़ रही है, जिसका फायदा फर्जीवाड़े करने वाले लोग उठा रहे हैं। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रजिस्ट्रेशन सेंटर हिना में चेकिंग के दौरान रजिस्ट्रेशन बारकोड चेक करने पर दो यात्रियों के बस की रजिस्ट्रेशन तारीख में फर्जीवाड़ा पाया गया। दोनों बसों में 88 तीर्थ यात्री सवार थे, श्रद्धालुओं के द्वारा बताया गया कि हरिद्वार से टिंकू और माटू नाम के दो टूर ऑपरेटर के द्वारा उनका रजिस्ट्रेशन किया गया था। जिसमें उनके टूर ऑपरेटर के द्वारा रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़ा कर उनके साथ छल किया गया है। Registration Fraud आधिकारिक साइट से पंजीकरण की जनता से अपील | Registration Fraud यात्रा के द्वारा दी गई जानकारी के बाद दोनों टूर ऑपरेटर से खिलाफ कोतवाली मनेरी पर सरकारी दस्तावेज पर धोखे से फर्जी रजिस्ट्रेशन तैयार करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है मामले को लेकर एसपी उत्तरकाशी अपर्ण यदुवंशी ने यात्रा से अपील कर कहा है कि कोई भी यात्री बिना रजिस्ट्रेशन और रजिस्ट्रेशन की तारीख से पहले यात्रा पर ना आए। Registration Fraud यात्रा के दौरान बढ़ाते रजिस्ट्रेशन फर्जी वाले को लेकर एसपी उत्तरकाशी ने सभी श्रद्धालुओं से अपना पंजीकरण आधिकारिक साइट से करने की अपील की है साथ ही उन्होंने कहा कि किसी के भी बहकावे में ना आए पंजीकरण केंद्र में लगातार चेकिंग की जा रही है यदि किसी का पंजीकरण पाया जाता है तो यात्रियों को यात्रा नहीं करने दी जाएगी पंजीकरण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। Registration Fraud यह भी पढ़े | चारों धामों की व्यवस्था को लेकर डीजीपी अभिनव कुमार ने की समीक्षा बैठक, जाने समीक्षा बैठक के प्रमुख बिंदु, सभी जनपद प्रभारी को दिए जरूरी निर्देश

Railway Security : रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा, डीजीपी ने दिए निर्देश, अफवाहों पर भी लगेगी लगाम

Railway Security

चार धाम यात्रा (Railway Security) को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने सोप जारी किया है। डीजीपी ने स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए राज्य के 36 रेलवे स्टेशन है जिन पर करीब हर दिन 172 रेल गाड़ियों का संचालन किया जाता है। रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा | Railway Security पुलिस महानिदेशक के द्वारा दिए गए निर्देशों में कहा गया है कि रेलवे स्टेशन पर समय-समय परमानेंट ड्रिल कराई जाए रेलवे स्टेशनों पर किसी भी घटना की स्थिति में फर्स्ट रिस्पांस टीम अपने उपकरणों के साथ मौके पर तुरंत पहुंचे कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने चाहिए। कानूनी व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरपीएफ, रेलवे, जिला प्रशासन सहित अन्य विभाग के साथ समन्वय बनाया जाए। Railway Security डीजीपी ने दिए निर्देश | Railway Security डीजीपी के निर्देशों के बाद पीए सिस्टम के द्वारा यात्रियों को झूठी खबरों से आगाह किया जा रहा है। किसी भी घटना की स्थिति में घायलों को प्राथमिक उपचार देने और गंभीर घायलों को तुरंत नजदीक अस्पताल पहुंच जाने को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि घटना और घटनास्थल की वीडियोग्राफी भी की जाए। Railway Security यह भी पढ़े | पीएम मोदी ने रखी अमृत रेलवे स्टेशन योजना की आधारशिला, उत्तराखंड के 11 रेलवे स्टेशन को मिलेगी इसकी सुविधा |

Tehri Dam Update : 45 दिन बंद रहेगा टिहरी डैम, बिजली उत्पादन भी होगा बंद, टीएचडीसी ने मांगी सरकार से अनुमति

Tehri Dam Update

1 जून से 15 जुलाई (Tehri Dam Update) तक टिहरी बांध में बिजली का उत्पादन बंद किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन टीएचडीसी को पंप स्टोरेज प्लांट पीएसपी के अंतिम चरण का काम करेगा। यह काम 1 जून से शुरू किया जाना है, इसके लिए फ प्रबंधन के द्वारा केंद्र सरकार से टिहरी बांध से पानी न छोड़ जाने की भी अनुमति मांगी गई है आपको बता दें कि अभी अनुमति नहीं मिली है। 2400 मेगावाट की है जिसमें 1000 मेगावाट का टिहरी बांध 400 मेगावाट का कोटेश्वर बांध संचालित करता है इन दोनों बांधो पर 1000 मेगावाट पंप स्टोरेज प्लांट का काम चल रहा है। अब इसका अंतिम चरण का काम किया जाना है तो वहीं इधर दूसरी तरफ टिहरी बांध झील से पानी ना छोड़े जाने की अनुमति मिलने पर भागीरथी नदी में भी जलस्तर काफी कम हो जाएगा। इस पूरे प्रकरण पर टीडीएचसी प्रबंधन का कहना है कि इस दौरान एक अन्य सुरंग से सिर्फ पांच क्यूमैक्स पानी भागीरथी में छोड़ा जाएगा जिससे गंगा की अविरल धारा बनी रहे। Tehri Dam Update टीएचडीसी ने मांगी सरकार से अनुमति | Tehri Dam Update टिहरी डैम बंद होने से पेयजल आपूर्ति पर भी असर पड़ सकता है टिहरी बांध झील से भागीरथी नदी में पानी ना छोड़े जाने से जून में नई टिहरी में पेज आपूर्ति भी प्रभावित हो जाएगी जल संस्थान भागीरथी नदी से पानी लिफ्ट कर नई टिहरी में सप्लाई करता है ऐसे में नदी का जलस्तर कम होने पर पेयजल आंखों की गड़बड़ा सकती है हालांकि जल संस्थान का कहना है कि पेयजल संकट नहीं आएगा पानी को गहराई से लिफ्ट किया जाएगा और इसकी आंखों की सीमित की जाएगी। साथ ही उनका कहना है की जरूरत पड़ने पर टैंकरों से भी पानी पहुंचाया जाएगा। Tehri Dam Update 1 जून से 15 जुलाई तक टिहरी डैम बंद होने की जानकारी देते हुए टिहरी गढ़वाल के भागीरथीपुरम कॉम्प्लेक्स, टीडीएचसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने कहा कि पीएसपी के अंतिम चरण का काम किया जाना है। टिहरी बांध झील से 45 दिन तक पानी नहीं छोड़ने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलने पर पहली जून से पानी छोड़ने बंद कर दिया जाएगा इस दौरान बिजली उत्पादन भी बंद रहेगा। Tehri Dam Update यह भी पढ़े |  20 साल तक बिजली नहीं होगी महंगी, यूपीसीएल ने उठाए यह कदम…

Ban On Mobile Use In Char Dham : मंदिर के 200 मीटर के परिसर में फोन पर लगा प्रतिबंध, नियम का पालन नहीं करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Ban On Mobile Use In Char Dham

चार धाम यात्रा (Ban On Mobile Use In Char Dham) में मोबाइल के इस्तेमाल पर बड़ी खबर आ रही है अब मंदिर के 200 मीटर के परिसर में मोबाइल प्रबंध कर दिए जाएंगे जिसको लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जारी करते हुए कहा कि नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद कहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु चार धाम यात्रा में मोबाइल लेकर पहुंच रहे हैं, जिसको देखते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यात्रा के दौरान मंदिर परिसर के 200 मीटर में मोबाइल के इस्तेमाल के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। Ban On Mobile Use In Char Dham नियम का पालन नहीं करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई | Ban On Mobile Use In Char Dham मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य में और अपंजीकृत तरीके से आने वाले तीर्थ यात्रा को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए हैं उन्होंने कहा कि हम सभी प्रदेशों के मुख्य सचिव को पत्र भेज रहे हैं कि कोई श्रद्धालु अपंजीकृत वाहन में या अपंजीकृत तरीके से ना आए। यदि कोई यात्री अपंजीकृत तरीके से यात्रा में शामिल होता है तो उसके खिलाफ सख्त जांच की जाएगी। Ban On Mobile Use In Char Dham यात्रा के दौरान भामाशाह खबर चलाने वालों भ्रामक खबर या झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा की यात्रा के दौरान हर पड़ाव पर यात्रियों के लिए भोजन, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्थाएं की गई है। कहीं भी कोई भगदड़ अब तक नहीं हुई है, यदि कोई ऐसी अफवाह फैलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। Ban On Mobile Use In Char Dham यह भी पढ़े | राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह थीम पर बनी मोबाइल एप , युवाओं में दिख रहा एप्लिकेशंस का का क्रेज | Pran Prathistha Samaroh Mobile App

Char Dham Pilgrims Death Update : यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या हुई 12, हार्ट अटैक बन रही बड़ी वजह

Char Dham Pilgrims Death Update

उत्तराखंड (Char Dham Pilgrims Death Update) में चार धाम शुरू हो यात्रा शुरू होने के बाद से ही तीर्थ यात्री बड़ी संख्या में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं उत्तराखंड के अलावा देश के कई राज्यों से हजारों की संख्या में यात्री उत्तराखंड दर्शन करने के लिए चार धाम पहुंच रहे हैं लेकिन चिंता की बात यह है की यात्रा के दौरान तीर्थयात्री की जान भी जा रही है। हार्ट अटैक बन रही बड़ी वजह | Char Dham Pilgrims Death Update चार धाम यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो चुकी है आपको बता दें कि केवल गंगोत्री यमुनोत्री धाम की यात्रा के पांच दिनों के अंदर ही दोनों कामों में अब तक 12 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक और बेहोशी के कारण मौत हुई है इनमें 9 श्रद्धालुओं की मौत यमुनोत्री यात्रा के दौरान हुई। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में जहां एक तरफ गर्मी सता रही है तो वही दूसरी ओर पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार मौसम बदल रहा है। पर्वतीय जिलों में स्थित चार धाम यात्रा मार्ग होने की वजह से खराब परिस्थितियों में तीर्थ यात्री यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में यात्रा के दौरान स्वास्थ्य का ध्यान भी जरूर रखना चाहिए। व्यवस्था को लेकर सरकार की खुली पोल | Char Dham Pilgrims Death Update यमुनोत्री धाम में यात्रा की व्यवस्था को लेकर सरकार की पोल खुलती नजर आ रही है। यमुनोत्री धाम के अंतिम पड़ाव कहीं जाने वाले जानकी चट्टी में पैदल मार्ग पर नाली बंद होने के कारण सड़क पर पानी बह रहा है, जिससे पैदल आने जाने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। स्थानीय निवासी का कहना है की जान की चट्टी से यमुनोत्री जाने वाले इस पैदल रास्ते पर नाली बंद हो गई है जिस कारण पानी सीधे रास्ते में बह रहा है इससे पैदल मार्ग पर फिसलने का खतरा बना हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि बंद हुई नाली की जल्द व्यवस्था नहीं की गई तो इसके चलते यात्रियों को और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है साथ ही यमुनोत्री धाम में बढ़ती भीड़ के चलते बड़े हादसे भी हो सकते हैं। Char Dham Pilgrims Death Update चार धाम यात्रा के दौरान यात्रियों से कुछ खास बातों का रखें | Char Dham Pilgrims Death Update यह भी पढ़े | चारों धामों की व्यवस्था को लेकर डीजीपी अभिनव कुमार ने की समीक्षा बैठक, जाने समीक्षा बैठक के प्रमुख बिंदु, सभी जनपद प्रभारी को दिए जरूरी निर्देश

DGP On Char Dham Yatra 2024 : चारों धामों की व्यवस्था को लेकर डीजीपी अभिनव कुमार ने की समीक्षा बैठक, जाने समीक्षा बैठक के प्रमुख बिंदु, सभी जनपद प्रभारी को दिए जरूरी निर्देश

DGP On Char Dham Yatra 2024

चार धाम (DGP On Char Dham Yatra 2024) यात्रा को ध्यान में रखते हुए और पर्यटन सीजन के चलते 14 मई को डीजीपी अभिनव कुमार उत्तराखंड के द्वारा सभी जनपद और परी क्षेत्र प्रभारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक जिसमें चार धाम यात्रा 2014 और पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए बढ़ती भीड़ और ट्रैफिक तैयारी के संबंध में समीक्षा की गई। डीजीपी अभिनव कुमार ने सभी जनपदों के परिक्षेत्र प्रभारियों को चार धाम को सुचारू और सुव्यवस्थित चलाने के लिए यातायात प्लान और भीड़ प्रबंधन के लिए आपसी समन्वय और माइक्रो लेवल प्लानिंग को बेहतर बनाने पर जोर देते हुए निर्देश दिए। डीजीपी अभिनव ने सभी जनपद प्रभारियों को दिए निम्नलिखित निर्देश | DGP On Char Dham Yatra 2024 यह भी पढ़े | चारधाम यात्रा में जारी यात्रियों की मौत के सिलसिले, संख्या बढ़कर हुई 5, हार्ट अटैक बन रहा वजह