CM Dhami Meets Defence Minister : दिल्ली में रक्षा मंत्री से मिले सीएम धामी, 2 मंजिला नैनीताल पार्किंग व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा

CM Dhami Meets Defence Minister

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों (CM Dhami Meets Defence Minister) दिल्ली में है जहां वह बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर उत्तराखंड में परियोजनाओं को लेकर चर्चा कर रहे हैं। कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात कर उन्हें तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर सीएम धामी ने उन्हें राज्य की जनता की ओर से दोबारा रक्षा मंत्रालय मिलने पर बधाई दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटन नगरी नैनीताल में देश विदेश से आने वाले पर्यटक को और श्रद्धालुओं कि सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग सुविधाओं के विकास के लिए नैनीताल स्थित रक्षा संपदा विभाग की जमीन को राज्य सरकार को उपलब्ध कराने पर समिति देने का अनुरोध किया। CM Dhami Meets Defence Minister नैनीताल पार्किंग व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा | CM Dhami Meets Defence Minister रक्षा मंत्री से मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने कहा कि नैनीताल विश्व में पर्यटन ही नहीं बल्कि धार्मिक आध्यात्मिक दृष्टि से भी मशहूर है नैनीताल में विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करोली आप महाराज का आश्रम श्री कैंची धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है कैंची धाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालु नैनीताल और नैनीताल के समीप भारती क्षेत्र में ही रुकते हैं। नैनीताल में पार्किंग व्यवस्था के काफी सीमा तक समाधान के लिए मुख्य रूप से यह विकल्प संज्ञान में लाया गया कि 3 एकड़ की जमीन नैनीझील से 2 किलोमीटर की दूरी पर रक्षा संपदा विभाग की भूमि है, अगर इस भूमि को पार्किंग के लिए कर दिया जाए तो नैनीताल में एक सीमा तक पर की व्यवस्था की समस्या का हल हो सकता है। साथ ही सीएम धामी ने बताया कि रक्षा मंत्री ने नैनीताल में पार्किंग व्यवस्था को लेकर हर संभव सहयोग किया जाने का आश्वासन बताया है आपको बता दें कि यदि नैनीझील से 2 किलोमीटर दूरी पर 2 मंजिला पार्किंग की व्यवस्था होती है तो इसमें लगभग 1500 से 2000 वहां पर किए जा सकेंगे। CM Dhami Meets Defence Minister यह भी पढ़े | दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सीएम धामी, कई परियोजनाओं पर की चर्चा