1st Dengue Case In Dehradun: देहरादून में मिला डेंगू का पहला मरीज, चिकनगुनिया और मलेरिया ने भी दी दस्तक, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

1st Dengue Case In Dehradun

1st Dengue Case In Dehradun: उत्तराखंड में मानसून के बीच राजधानी देहरादून में डेंगू ने दस्तक दे दी है। आपको बता दें कि देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डेंगू का पहला पॉजिटिव मरीज सामने आया है। इसके साथ ही चिकनगुनिया के दो मरीज और दो मलेरिया के संदिग्ध मरीज भी दून अस्पताल में भर्ती हैं। अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग | 1st Dengue Case In Dehradun देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज से सामने आए डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के मामले की जानकारी मिलने के बाद से ही राज्य का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से सतर्क रहने और लापरवाही नहीं बरतने की अपील की जा रही है। आपको बता दें कि कैंट विधानसभा के गोविंदगढ़ निवासी युवक की डेंगू एलिसा रिपोर्ट पॉजीटिव आई है जिसके बाद से ही मरीज का दून अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डेंगू और चिकनगुनिया से बचने के कुछ तरीके बताए गए हैं। साथी लोगों से लापरवाही नहीं किए जाने की अपील की जा रही है। डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव कैसे करें ? 1st Dengue Case In Dehradun यह भी पढ़े | राजधानी में बढ़ता डेंगू का प्रकोप, 1 दिन में 55 जगह डेंगू के लार्वा मिलने से हड़कंप, जनता से सतर्कता बरतने की अपील जानें क्या है ब्रेक बोने फीवर के लक्षण और बचाव, मानसून आते ही फैलने की आशंका

Break Bone Fever : जानें क्या है ब्रेक बोने फीवर के लक्षण और बचाव, मानसून आते ही फैलने की आशंका

Break Bone Fever

मानसून के आते ही राज्य में बीमारियों बीमारियां (Break Bone Fever ) भी आने लगते हैं जिसको लेकर हर साल एडवाइजरी जारी की जाती है। इस साल भी मानसून के आते ही पूरे राज्य में डेंगू बुखार यानी ब्रोक बोन फीवर के पैर पसारने की आशंका जताई जा रही है। जिसको लेकर सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन डीसी के विशेषज्ञ के द्वारा रिपोर्ट जारी कर सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है। सीडीसी के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार इस वायरस ने अमेरिका के प्लूटो रिको में लगभग 1500 लोगों को संक्रमित किया है जिसके कारण वहां के अधिकारियों ने सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल  तक घोषित कर दिया है। ब्रेक बोन फीवर क्या है? Break Bone Fever ब्रेक बोन फीवर, जिसे डेंगू बुखार भी कहा जाता है, एक मच्छर के काटने से होने वाली एक वायरल बीमारी है। यह डेंगू वायरस (Dengue Virus) के कारण होती है जो आदमी को मच्छर के काटने के बाद संक्रमित करता है। यह फीवर गंभीर हो सकता है और अगर समय रहते उपचार नहीं किया गया तो कई जानलेवा हो सकता है। डेंगू बुखार के कारण | Break Bone Fever डेंगू बुखार मच्छरों के काटने वाले एडीस मच्छर के कारण होता है जो डेंगू वायरस से संक्रमित होते हैं। जब यह मच्छर किसी व्यक्ति को काटता है, तो वायरस उस व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है और फिर बीमारी का कारण बनता है। लक्षण | Break Bone Fever डेंगू बुखार के मुख्य लक्षणों में बुखार, ज्यादा थकावट, बार-बार बुखार और ज्यादा दिन तक चलने वाला बुखार, सिरदर्द, निचली पीठ में दर्द, जोरदार पीड़ा, मस्तिष्क में दर्द, मांसपेशियों में दर्द और चिकित्सा में जान देने वाली हैं। बचाव | Break Bone Fever यह भी पढ़े | उत्तराखंड पहुंचा कोरोना का नया वेरिएंट, 2 मामले आने से विभाग अलर्ट |Uttarakhand Health Department On Alert Mode After 2 Corona Patient Found In Dehradun