Building Tax : डीएम द्वारा भवन कर की 15% बढ़ोतरी हुई वापस, सीएम धामी के आदेश से 25 हजार लोगों को मिलेगी राहत

Building Tax

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जारी आदेश में भवन कर (Building Tax) की बढ़ोतरी को वापस लेने के आदेश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए डीएम वंदना को आदेश (Building Tax) हल्द्वानी जिले में नगर निगम के भवन कर बढ़ाने के समय नगर निगम के अधिकारियों द्वारा निगम की प्रशासक से अनुमति नहीं ली गई थी और साथ ही मानक प्रक्रिया का पालन भी नहीं किया गया था। आपको बतादें की मुख्यमंत्री धामी ने डीएम वंदना को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।जिसके चलते डीएम वंदना ने 15 प्रतिशत भवन कर की बढ़ोतरी को वापस लिया है। निर्देशों के अनुसार यह प्रक्रिया एक बार फिर पारदर्शी तरीके से पूरी की जाएगी। इस फैसले से 25 हजार लोगों को राहत मिली। भवन कर में 15% बढ़ोतरी हुई निरस्त (Building Tax) जानकारी के अनुसार नगर निगम हर 4 साल के बाद भवन कर बढ़ाता है, जिसके लिए निगम पहले समाचार पत्रों में विज्ञापन देता है, जिसके बाद लोगों से उनकी आपत्तियां मांगी जाती हैं। लोगों की आपत्तियों को सुलझाने के बाद संपत्ति कर में भी बढ़ोतरी की जाती है। मगर गुरुवार के दिन जानकारी मिली की नगर निगम द्वारा गुप्त रूप से 15 प्रतिशत भवन कर बढ़ा दिया गया। पारदर्शी रूप से होगी दोबारा प्रक्रिया (Building Tax) आपको बतादें यह खबर सामने आते ही मुख्यमंत्री धामी द्वारा डीएम वंदना को इस मामले की जांच के आदेश दिए गए। डीएम को भी इस मामले की जानकारी न देने के कारण भवन कर बढ़ोतरी को निरस्त कर दिया गया है। डीएम वंदना ने जानकारी देते हुए कहा – “ मानक प्रक्रिया का पालन और विधिवत अनुमोदन ना होने के कारण मुख्यमंत्री के निर्देश पर भवन कर की 15% वृद्धि को स्थगित करने का आदेश दिया गया है। भविष्य में पारदर्शी रूप से समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर अग्रिम निर्णय लिया जाएगा।” Building Tax यह भी पढ़ें भारी बारिश के चलते 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, पहाड़ी क्षेत्रों में बरतें सावधानी

Curfew Uplift In Banbhulpura : बनभूलपुरा से हटाया गया कर्फ्यू, डीएम ने जारी किए आदेश |

Curfew Uplift In Banbhulpura

हल्द्वानी हिंसा (Curfew Uplift In Banbhulpura) के बाद आज बनभूलपुरा में कर्फ्यू हटा दिया गया है जिसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं। 20 फरवरी 2024 को सुबह 5:00 बजे से हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में लगे कर्फ्यू को हटा दिया गया है। नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने 19 फरवरी सोमवार को बनफूल पुरा क्षेत्र से कर्फ्यू हटाने के आदेश जारी किए हैं। आपको बता दें कि बनभूलपुरा क्षेत्र में 8 फरवरी को अतिक्रमण अभियान के दौरान हुई हिंसा के बाद से इलाके में कर्फ्यू लगाया गया था। Curfew Uplift In Banbhulpura डीएम ने जारी किए आदेश | Curfew Uplift In Banbhulpura डीएम वंदना सिंह ने अपने आदेश में लिखा है कि सीआरपीसी की धारा 144 के अंतर्गत लगाए गए कर्फ्यू को 20 फरवरी 2024 को सुबह 5:00 बजे से समाप्त किया जाता है। आपको बता दें कि हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के घर की कुर्की की जा चुकी है साथ ही अब्दुल मलिक से 2.68 करोड रुपए की वसूली के लिए उसकी संपत्ति की नीलामी भी की जा सकती है। Curfew Uplift In Banbhulpura यह भी पढ़े | मनचलों पर सख्त सीएम धामी, जानलेवा हमलावर के घर चलने लगा बुलडोज़र |

Haldwani Curfue : डीएम नैनीताल ने किए 120 शस्त्र लाइसेंस रद्द, बॉर्डर पर तेज हुई चेकिंग, दंगाई के फरार होने को लेकर पुलिस सतर्क | 120 Arms Licence Cancelled In Haldwani curfue

Haldwani Curfue

डीएम नैनीताल (Haldwani Curfue) वंदना सिंह ने कड़ा एक्शन लेते हुए थाना बनभूलपुरा के अंतर्गत 120 शस्त्र लाइसेंस कैंसल कर दिए हैं। डीएम वंदना सिंह ने बताया की मामले की संवेदनशीलता और हालातो को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। ऐसे में वहां के 120 शस्त्र लाइसेंस कैंसल कर दिए गए हैं। फिलहाल अभी वहां पर कर्फ्यू जारी है, लेकिन जरूरत के सामान को प्रशासन द्वारा वहां के रहने वाले लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी और शस्त्र लाइसेंस की जांच की जा रही है और उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। बॉर्डर पर तेज हुई चेकिंग | Haldwani Curfue दंगाई हल्द्वानी क्षेत्र से उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों को दंगाई फरार नही हो इसको देखते हुए पुलिस के निर्देश के बाद बॉर्डर पर चेकिंग अभियान शुरू कर दी गई है। हल्द्वानी से दूसरे शहर को जाने वाले सभी वाहनों को पुलिस प्रशासन बॉर्डर पर चेकिंग अभियान कर लोगों की जांच पड़ताल कर उनकी आईडी प्रूफ चेक कर रही है उनकी फोटो खींच पुलिस अधिकारियों को भेज रहे हैं। बताया जा रहा है कि यातायात व्यवस्था शुरू होने के बाद दंगाई हल्द्वानी से फरार हो सकते हैं जिसको देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। Haldwani Curfue पुलिस प्रशासन ने सीमा पर अलर्ट जारी किया | Haldwani Curfue हल्द्वानी में दंगा भड़कने के बाद से स्थिति सामान्य है। दंगा प्रभावित क्षेत्र बनभूलपुरा में अभी भी कर्फ्यू जारी है, लेकिन हल्द्वानी सड़कों पर आवाज आई शुरू हो गई है। बसे और टैक्सी निजी गाड़ियां चली शुरू हो गई है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अज्ञात और नामजद दंगाई भाग सकते हैं। दंगाई शहर छोड़ कर न जा सके इसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। पुलिस प्रशासन ने सीमा पर अलर्ट जारी किया है। जिसमें दंगा भड़काने वाले मुख्य 25 आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि पुलिस कई दंगाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। Haldwani Curfue 8 करोड़ का हुआ नुकसान | Haldwani Curfue बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मलिक के बगीचे में अवैध जमीन पर बने मस्जिद और मदरसा हटाने के दौरान गुरुवार को दंगा फैल गया था, जहां दंगे में पांच दंगाइयों की मौत हुई है। जबकि 300 से अधिक कर्मचारी और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं इसके अलावा सात से आठ करोड़ की सरकारी और निजी संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचा है ऐसे में पुलिस प्रशासन दंगाइयों को चिन्हित उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। Haldwani Curfue यह भी पढ़े | हल्द्वानी पहुंची मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, हालत लिया जायेजा, सीएम धामी को करेंगी बयां | Chief Secretory In Haldwani