ED Raid Action Update: ईडी टीम ने 2 बिल्डरों को हिरासत में लिया, पूछताछ में हो सकते है बड़े खुलासे

ED Raid Action Update

ED Raid Action Update: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मशहूर रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा छापेमारी की कार्यवाही शुक्रवार को उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में 18 से ज्यादा जगहों पर की गई। इसमें देहरादून के आरोपी अधिवक्ताओं के घर भी छापेमारी की गई। ईडी टीम ने 2 बिल्डरों को हिरासत में लिया | ED Raid Action Update मिली जानकारी के अनुसार ईडी के द्वारा दो बिल्डरों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, जिनसे ईडी कार्यालय में पूछता चल रही है। आपको बता दे की ईडी की छापेमारी की कार्यवाही कुछ और दिन चल सकती है। बीते वर्ष जुलाई महीने में रजिस्ट्री फर्जीवाड़ा मामला जिलाधिकारी कि जनसुनवाई के दौरान मामले की जांच की जान पर बड़ी-बड़ी जमीनों के पुराने दस्तावेजों को बदलने की बातें सामने आई थी, जिनके दस्तावेज अधिकतर सहारनपुर तो कुछ दस्तावेज देहरादून में रखे गए थे। इन दस्तावेजों पर बुराई पुरानी लिखी मतकर नए विक्रय पत्र तैयार किए गए थे। पूछताछ में हो सकते है बड़े खुलासे | ED Raid Action Update आपको बता दें कि तत्कालीन एआईजी स्टांप की शिकायत पर कोतवाली शहर में पहला मुकदमा दर्ज किया गया था जिसके बाद दो स्तर पर (प्रशासन और पुलिस) एसआईटी का गठन किया गया था। इसके बाद 13 मुकदमे दर्ज किए गए। जनवरी 2024 में पुलिस की ओर से इस मामले को ईडी जांच के लिए लिखे जाने के बाद ईडी ने कार्यवाही शुरू कर दी है। 30 अगस्त शुक्रवार को ईडी की टीम ने उत्तराखंड समेत देश के पांच राज्यों में 18 जगहों पर छापेमारी की। साथ ही दो बिल्डरों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि इन बिल्डरों का केस से गहरा संबंध है। ED Raid Action Update यह भी पढ़े | 24 घंटे की छापेमारी के बाद देहरादून पहुंची ईडी टीम, परिवार के 1 सदस्य को किया गिरफ्तार, अवैध दवाइयां बेचने और मनी लॉन्ड्रिंग का है आरोप रात 11 बजे तक चली ED की रेड, हरक सिंह रावत की बढ़ी मुश्किलें |

ED Raid In Haldwani : 24 घंटे की छापेमारी के बाद देहरादून पहुंची ईडी टीम, परिवार के 1 सदस्य को किया गिरफ्तार, अवैध दवाइयां बेचने और मनी लॉन्ड्रिंग का है आरोप

ED Raid In Haldwani

शुक्रवार (ED Raid In Haldwani) 26 अप्रैल को ईडी की टीम ने हल्द्वानी में सुबह बनमीत नरूला के घर पर छापामारी की थी। छापेमारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। ईडी के द्वारा की गई छापेमारी 24 घंटे चली जिसके बाद ईडी की टीम शनिवार सुबह वापस लौट आई है। आपको बता दें कि ईडी के टीम के द्वारा की गए छापेमारी के दौरान टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को सुबह ईडी की तम हल्द्वानी में देहरादून पुलिस के साथ 12 गाड़ियां लेकर 5:45 पर तिकोनिया स्थित बनमीत नरूला के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी, जिस समय ईडी की टीम छापेमारी के लिए नरूला के घर में पहुंची उसे समय घर पर पिता सुरजीत नरूला और परिवार के लोग मौजूद थे। अवैध दवाइयां बेचने और मनी लॉन्ड्रिंग का है आरोप |ED Raid In Haldwani अमेरिका में प्रतिबंधित दवाइयां बेचने और मनी लांड्रिंग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बनमीत नरूला के घर में छापेमारी की, जिसके बाद वह शनिवार की सुबह 5:00 बजे देहरादून वापस लौट आई है। आपको बता दें कि ईडी में नरूला के घर से कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। परिवार के 1 सदस्य को किया गिरफ्तार | ED Raid In Haldwani हल्द्वानी में हुई छापेमारी से जुड़ी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किया तो वही टीम बनमीत के एक पारिवारिक सदस्य को अपने साथ गिरफ्तार करके लेकर आई है। टीम ने बनमीत के परिवार के सदस्य तरविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि बनमीत के परिवार वालों से ईडी की टीम ने रात भर पूछताछ की थी। ED Raid In Haldwani यह भी पढ़े | Harak Singh Rawat के दिल्ली समेत 16 ठिकानों पर ED की रेड | ED Conduct Raid On Harak Singh Rawat House

Illegal Alcohol Uttarakhand : राज्य में प्रवर्तन एजेंसियों की बड़ी कार्यवाही, आचार संहिता लागू होने के बाद 72 घंटे में पकड़ी गई 60 लाख की अवैध शराब, नकदी और …….

Illegal Alcohol Uttarakhand

उत्तराखंड (Illegal Alcohol Uttarakhand) में ईडी की बड़ी कार्यवाही सामने आई है लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के 72 घंटे के अंदर ही 60 लख रुपए की कीमत की अवैध शराब नगदी और मादक पदार्थ पकड़े गए हैं। उत्तराखंड के जिलों में आबकारी पुलिस, आयकर समेत 20 से ज्यादा प्रवर्तन एजेंसियां मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देशों पर निगरानी कर रही है। ईडी के द्वारा की गई रेड के बारे में जानकारी देते हुए इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग के स्टेट नोडल अफसर मनमोहन मैनाली में बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद 16 मार्च से 18 मार्च तक अलग-अलग प्रवर्तन एजेंसी ने 60 लाख से ज्यादा कीमत की अवैध शराब, मादक पदार्थ और अनाधिकृत नकदी और अन्य सामग्री सीज की है। आपको बता दें कि 1 मार्च 18 मार्च तक का यह आंकड़ा 7 करोड़ 68 लाख से ज्यादा की कीमत की अवैध शराब, मादक पदार्थ, अनाधिकृत नकदी और अन्य सामग्री सीज तक पहुंच गया है। Illegal Alcohol Uttarakhand एक दिन में तीन करोड़ 34 लख रुपए की मादक पदार्थ सीज किए गए थे I Illegal Alcohol Uttarakhand आपको बता दूं कि 11 मार्च को हरिद्वार में एक दिन में बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन करोड़ 34 लख रुपए की कीमत के मादक पदार्थ सीज किए गए थे। इस साल चुनाव आयोग के द्वारा कुशल और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया संपन्न करने के लिए चुनाव ड्यूटी में परिवर्तन एजेंसी के लिए इलेक्शन सीजन मैनेजमेंट सिस्टम ESMS लागू किया गया है। एसएमएस से आबकारी, पुलिस, आयकर विभाग समेत 20 से ज्यादा एजेंसियां जुड़ी हुई है जो कि ज्यादातर प्रवर्तन की कार्यवाही और सीज की रिपोर्ट को रोजाना रात 12 बजे तक दर्ज कर रहे है। ईएसएमएस सॉफ्टवेयर में सभी जिलों के प्रवर्तन एजेंसी अपनी कार्यवाही को दर्ज कर रही है जिसकी सीधी माउंटेन चुनाव आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड कार्यालय के द्वारा रही है। Illegal Alcohol Uttarakhand यह भी पढ़े | निर्वाचन आयोग ने जारी की मतदान की तारीक, 7 चरणों में होंगे मतदान

ED Raid On Harak Singh Rawat : रात 11 बजे तक चली ED की रेड, हरक सिंह रावत की बढ़ी मुश्किलें |

ED Raid On Harak Singh Rawat

पूर्व वन मंत्री और कैबिनेट मंत्री (ED Raid On Harak Singh Rawat) हरक सिंह रावत के घर पर विजिलेंस और सीबीआई के पास अब एड ने भी रेड की है। 7 फरवरी को जहां एक तरफ विधानसभा में यूसीसी विधेयक के पर चर्चा चल रही थी तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के दिल्ली समेत 16 ठिकानों पर यह राते रात 11:00 बजे तक जारी रही। ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 4:00 बजे के आसपास ईडी की टीम उत्तराखंड और दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में हरक सिंह रावत के डिफेंस कॉलोनी स्थित घर पर पहुंची वहां टीम ने गेट बंद कर आगे से ताला लगा दिया। हरक सिंह रावत के घर ईडी की रेड की जानकारी पाते ही कांग्रेसियों और हरक सिंह रावत के करीबियों ने उनके घर आना शुरू कर दिया लेकिन ईडी ने किसी को भी गेट के अंदर नहीं आने दिया। ED Raid On Harak Singh Rawat किस मामले में घिरे पूर्व कैबिनेट मंत्री | ED Raid On Harak Singh Rawat हरक सिंह रावत के घर पर ईडी के द्वारा रेड 2019 के मामलों पर की जा रही है। दरअसल भाजपा सरकार में 2019 में हरक सिंह रावत के वन मंत्री रहते हुए कॉर्बेट के पाखरों रेंज में टाइगर सफारी को मंजूरी दी गई थी। 101 हेक्टेयर में टाइगर सफारी के निर्माण के लिए अनुमति से ज्यादा पेड़ काटने और बिना वित्तीय स्वीकृति के करोड़ों के निर्माण कार्य करने के आरोप लगाए गए हैं। विभागीय एसआईटी के साथ विजिलेंस ने भी इस मामले की जांच की थी। अब सीबीआई इसकी जांच कर रही है। ईडी की तरफ से आय से ज्यादा संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में यह छापेमारी की गई है। ED Raid On Harak Singh Rawat यह भी पढ़े | Harak Singh Rawat के दिल्ली समेत 16 ठिकानों पर ED की रेड | ED Conduct Raid On Harak Singh Rawat House

Harak Singh Rawat के दिल्ली समेत 16 ठिकानों पर ED की रेड | ED Conduct Raid On Harak Singh Rawat House

Harak Singh Rawat

उत्तराखंड में ईडी (Harak Singh Rawat ) ने बुधवार को कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही की। आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय कि कार्यवाही दिल्ली समेत 16 जगह पर जारी है। हरक सिंह रावत पर यह कार्यवाही दो अलग-अलग मामलों में की जा रही है एक मामला फॉरेस्ट लैंड से जुड़ा है तो वही दूसरा एक अन्य जमीन घोटाले से संबंधित है। आपको बता दे की पिछले साल अगस्त में भी विजिलेंस विभाग नहीं कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ कार्यवाही की थी। ED Conduct Raid On Harak Singh Rawat House पूर्व कैबिनेट मंत्री आवास पर स्कैनर लेकर पहुंची ईडी | ED Conduct Raid On Harak Singh Rawat House पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के कॉलेज और अस्पताल पर ईडी की छापेमारी जारी है, जिससे हरक सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम हरक सिंह रावत के घर पर स्कैनर मशीन लेकर पहुंची थी। इसके साथ ही लॉकर खोलने के लिए विशेषज्ञ की टीम को भी बुलाया गया है। हरक सिंह रावत के पीआरओ का बयान आया सामने | ED Conduct Raid On Harak Singh Rawat House हरक सिंह रावत के घर पर हो रही ईडी की कार्यवाही को लेकर उनके पीआरओ विजय सिंह चौहान का बयान सामने है जिसमें उन्होंने कहा है कि ईडी बदले की भावना से काम कर रही है। उनका कहना है कि ईडी नगर निगम कर्मचारी की तरह हो गई है जो कहीं भी किसी के घर चली जाती है। तत्कालीन वन मंत्री हरक सिंह रावत और प्रकरण में सम्मिलित कुछ फॉरेस्ट अधिकारियों, आईएफएस (IFS) अधिकारियों के घर पर भी ईडी की रेड पड़ी है। आपको बता दे की पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास कॉलेज और अन्य संस्थाओं संस्थानों पर भी एड सुबह से रेड की कार्यवाही कर रही है। ED Conduct Raid On Harak Singh Rawat House यह भी पढ़े | UKPSC ने जारी किया कनिष्क सहायक परीक्षा 2022 का परिणाम, चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट देखे वेबसाइट पर | UKPSC JA Result 2024