BJP Preparations For By Elections 2024: राज्य के उपचुनाव के लिए तैयार बीजेपी, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी

BJP Preparations For By Elections

BJP Preparations For By Elections: उत्तराखंड में आगामी उपचुनाव के लिए भाजपा के द्वारा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर दी गई है। केदारनाथ उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा के द्वारा प्रभारी और संयोजकों की नियुक्ति की सूची जारी की गई है। राज्य के उपचुनाव के लिए तैयार बीजेपी | BJP Preparations For By Elections सूची के अनुसार विधानसभा प्रभारी संयोजक और समन्वयक सहित मंडल प्रभावी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशों पर केदारनाथ उप चुनाव के लिए कैबिनेट मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंप गई है। BJP Preparations For By Elections यह भी पढ़े | देशभर में चलाया जा रहा बीजेपी सदस्यता अभियान, सीएम धामी ने प्रथम सदस्य के रूप में ग्रहण की सदस्यता मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में तीसरी बार जीती भाजपा , पूरी 5 सीटों पर हुई बहुमत से जीत

CM Dhami Meeting: आज होगी भाजपा राज्य कार्यसमिति की बैठक, बद्रीनाथ– मंगलौर विधानसभा उपचुनाव की हार पर होगी चर्चा, 3 राजनीतिक प्रस्तावों को भी रखा जाएगा सामने

CM Dhami Meeting

आज भाजपा प्रदेश कार्य समिति की लोकसभा चुनाव (CM Dhami Meeting) के बाद पहली बैठक की जाएगी। बैठक में तीन राजनीतिक प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। जानिए कौन-कौन होंगे बैठक में शामिल (CM Dhami Meeting) आपको बता दे सोमवार 15 जुलाई को ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में आयोजित किए जाने वाली राज्य कार्य समिति की बैठक में कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रभारी दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार के साथ पार्टी के मंत्री विधायक विशेष रूप से शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार भाजपा प्रदेश कार्य समिति की यह लोकसभा चुनाव के बाद पहली बैठक होगी। इस बैठक में बद्रीनाथ और मंगलोर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की हार और आगामी निकाय चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। बैठक में होगी कई विषयों पर चर्चा (CM Dhami Meeting) इसी के साथ बैठक में राज्य से लेकर मंडल स्तर के 1,350 पदाधिकारी भी शामिल होंगे। जुलाई महीने के आखिरी से शुरू होने वाली सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया के बारे में भी चर्चा की जाएगी। आपको बता दे बैठक में तीन राजनीतिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 3 साल का कार्यकाल और प्रदेश सरकार के विकास कार्यों, निकाय चुनाव और लोकसभा में पांच सीटें जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। बेहतर प्रदर्शन का होगा सम्मान (CM Dhami Meeting) जानकारी के अनुसार जिन बूथों पर पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया है वहां के कार्यकर्ता को भी सम्मानित किया जाएगा। बैठक में चर्चा के दौरान चुनाव सांगठनिक प्रक्रिया और जनकल्याण को लेकर जितने भी सुझाव कार्य समिति में सामने आएंगे उनका भविष्य की रणनीति बनाने में इस्तेमाल किया जाएगा। नवंबर महीने तक राज्य अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। CM Dhami Meeting यह भी पढ़ें काशीपुर सड़क हादसे में डंपर अनियंत्रित होकर नदी में गिरा, चालक ने बचाई अपनी जान

Nikay Chunav Update : निकाय चुनाव को तैयार बीजेपी, प्रत्याशी चयन को बीजेपी बना रही यह रणनीति

Nikay Chunav Update

उत्तराखंड (Nikay Chunav Update) में 19 अप्रैल को संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव जल्द होने जा रहे हैं जिनको लेकर सियासी पर चढ़ चुका है। प्रत्याशी चयन को बीजेपी की रणनीति लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा ने निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। निकाय चुनाव को देखते हुए प्रत्याशी चयन को प्रभारी नियुक्त कर दो से तीन नाम का पैनल बनाने का निर्णय लिया गया है। आगामी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि हर निकाय में प्रत्याशियों का पैनल बनाने को जल्द प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। जो जिला अध्यक्ष नगर अध्यक्ष और संगठन के पदाधिकारी से चर्चा करने के बाद दो से तीन नाम प्रदेश नेतृत्व को भेजेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पैनल पर प्रदेश संसदीय समिति विचार करेगी जिसके आधार पर उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। Nikay Chunav Update प्रत्याशी चयन को बीजेपी बना रही यह रणनीति | Nikay Chunav Update प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है संगठन स्तर पर चुनाव प्रक्रिया को लेकर रणनीतियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि पार्टी की प्राथमिकता फिलहाल ज्यादा से ज्यादा वोटरों को निकाय की मतदाता सूची में जोड़ने की है, इसकी जिम्मेदारी पार्टी के स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ को दी गई है। Nikay Chunav Update प्रेस वार्ता के दौरान महंगी बिजली के संबंध में पूछे गए सवाल पर महेंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में बिजली की दरें अन्य राज्यों से कम है। साथ ही शत प्रतिशत बिजली आपूर्ति की प्रयास राज्य सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की तुलना में कांग्रेस की सरकारों ने बिजली के दम से ज्यादा बढ़ाएं। Nikay Chunav Update यह भी पढ़े | Municipal Elections 2024: 6 महीने के भीतर होंगे निकाय चुनाव, प्रत्याशियों की पूरी तैयारी

Harak Singh Rawat In BJP : बहू के बाद ससुर भी हो सकते हैं बीजेपी में शामिल, ईडी ने बढ़ाई हरक सिंह रावत की मुश्किलें

Harak Singh Rawat In BJP

पूर्व कैबिनेट मंत्री (Harak Singh Rawat In BJP) हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गोसाई ने 22 अप्रैल को बीजेपी के सदस्यता ग्रहण की जिस के बाद कई तरीके के सवाल सियासी गलियारों में उठने लगे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी विपक्षी नेताओं के बीजेपी में शामिल होने का बयान जारी किया है। जिसके बाद हरक सिंह रावत कि बीजेपी में एंट्री को भी लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। साथ ही अनुकृति गोसाई के बीजेपी में शामिल होने पर भाजपा विधायक ने एक पोस्ट जारी कर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर ईडी की पूछ पास लगातार जारी है आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में हरक सिंह रावत हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन सीबीआई जांच और उसके बाद ईडी की पूछताछ के कारण हरक सिंह रावत को चुनाव लड़ने के लिए सीट नहीं मिली। लोकसभा चुनाव के पहले हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गोसाई ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में मतदान और अनिल बलूनी को दिखाने की अपील की थी उत्तराखंड में चुनाव खत्म होने के बाद ही अनुकृति ने भाजपा का दामन थाम लिया। Harak Singh Rawat In BJP हरक के बीजेपी में शामिल का फैसला करेगा हाई कमान | Harak Singh Rawat In BJP अनुकृति गोसाई के भाजपा में शामिल होने के बाद अब अटकलें यह भी लगाई जा रही है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता रहे हरक सिंह रावत भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि हरक सिंह रावत का निष्कासन भाजपा हाई कमान के द्वारा किया गया है और उनके शामिल पार्टी में शामिल होने पर भी हाई कमान ही विचार करेगा। साथ ही उन्होंने साफ किया कि फिलहाल हरक सिंह रावत के द्वारा भाजपा में शामिल होने का कोई प्रस्ताव नहीं आया है। Harak Singh Rawat In BJP यह भी पढ़े | Harak Singh Rawat के दिल्ली समेत 16 ठिकानों पर ED की रेड | ED Conduct Raid On Harak Singh Rawat House

Mahendra Bhatt : महेंद्र भट्ट के निर्वाचन की हुई घोषणा, 25 अप्रैल को लेंगे राज्यसभा सदस्यता की शपथ

उत्तराखंड (Mahendra Bhatt) के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद 25 अप्रैल को राज्यसभा सदस्य का की शपथ लेंगे। आपको बता दें कि महेंद्र भट्ट ने 15 फरवरी को राज्यसभा सदस्यता के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था और वह निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उत्तराखंड से खाली राज्यसभा की एक सीट के लिए 15 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल किया था जिसके बाद नाम वापसी का समय बीतने के बाद अब उनके निर्वाचन की घोषणा की गई है, जिसके बाद वह 25 अप्रैल को संसद भवन में राज्यसभा सदस्य का की शपथ लेंगे। Mahendra Bhatt राज्यसभा के सभापति दिलाएंगे भट्ट को शपथ | Mahendra Bhatt 25 अप्रैल को उत्तराखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को राज्यसभा के सभापति राज्यसभा सदस्यता की शपथ दिलाएंगे। आपको बता दें कि विपक्ष में अभी तक अपना उम्मीदवार भी नहीं उतरा है। 70 सदस्यीय राज्य विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या 47 है। विधानसभा में भाजपा के विधायक की संख्या को देखते हुए कांग्रेस ने राज्यसभा के जाने के लिए अपना कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं उतरा था। Mahendra Bhatt यह भी पढ़े | BJP Uttarakhand : बीजेपी ने जारी किए अपने उम्मीदवार, यूपी, उत्तराखंड और बंगाल समेत 7 राज्यों के राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी |