Sensex Update : सेंसेक्स के रिकॉर्ड छूते स्तर, लोअर सर्किट पर रहे 124 शेयर

Sensex Update

गुरुवार 13 जून को सेंसेक्स के द्वारा उच्चतम (Sensex Update) स्तर को छूने के बीच बीएससी पर 3820 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग की गई जिसमें से 241 शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर जबकि 12 शेयर निम्नतम स्तर पर रहे बीएसई पर दोपहर 12:00 बजे शेयर अपना सर्किट 124 शेयर लोअर सर्किट स्तर पर मौजूद थे। मई भारत की खुदरा महंगाई दर 12 महीने के निचले स्तर 4.75 प्रतिशत पर रहने के बाद गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कारोबारी सत्र से पहले निफ्टी 158 अंक चढ़कर 23,480.95 और सेंसेक्स 495 अंक चढ़कर 77102.005 के स्तर पर पहुंच गया। आपको बता दें कि निफ्टी में एलटीआईमाइंडट्री और एचडीएफसी लाइफ के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई है। Sensex Update बुधवार को 2 बैंकों के शेयरों ने किया अच्छा प्रदर्शन | Sensex Update आपको बात दें की बुधवार 12 जून को एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों के अच्छे प्रदर्शन देखा गया था बुधवार सुबह सा का निफ्टी 0.67% बढ़कर 23,417.65 के रिकॉर्ड पर पहुंच गया था तो वहीं बीएसई का सेंसेक्स भी करीब 500 अंक बढ़कर 76,933 पर कारोबार कर रहा था निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में लगातार तीसरे दिन तेजी देखी गई और यह 25,342.20 के स्तर पर पहुंच गया I Sensex Update 13 जून गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 204.33 अंक चढ़कर सर्वकालिक उच्चतम स्तर 76,810.90 पर जब कि निफ्टी 75.295 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 23,398.90 पर बंद हुआ सेंसेक्स की तीन काम 30 कंपनियों में से 20 के शेयरों में तेजी रही और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और टाइटन के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े। यह भी पढ़े | सेंसेक्स पर दिखा एक्जिट पोल का असर, 2 हजार से ज्यादा अंक पर खुला निफ्टी

Sensex Update: लोकसभा चुनाव 2024 की काउंटिंग को लेकर सेंसेक्स में 6,000 अंक से अधिक की गिरावट, इंडिया गठबंधन में अब तक 200 सीट की बढ़त

Sensex Update

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के (Sensex Update) बीच मंगलवार को सेंसेक्स में 6,000 अंकों की भारी गिरावट देखी जा रही है। बैंक के शायरों में भी भारी गिरावट (Sensex Update) जानकारी के अनुसार सेंसेक्स की 30 में से 29 कंपनियों के शायरों में भारी गिरावट रही जिसमें एनटीपीसी (19.84%) में सर्वाधिक गिरावट आई। वहीं दूसरी तरफ एसबीआई के शायरों में (18.30%), पावर ग्रिड के शायरों में (16.61%), एलएनटी के शायरों में (14.5 8%) और इंडसइंड बैंक के शायरों में (10.49%) की गिरावट आई है। 2,200 अंक से सेंसेक्स टूटता दिखा (Sensex Update) एबीपी न्यूज़ के मुताबिक शुरुआती रुझानों में एनडीए (265) और इंडिया गठबंधन (229) के बीच बड़ी टक्कर रही। इसी के साथ सोमवार को सेंसेक्स 2,507 अंकों की बढ़त के साथ 76,468 अंक पर बंद हुआ था। आपको बता दे की 200+ सीटों पर इंडिया गठबंधन की बढ़त के बीच 2,200 अंक से सेंसेक्स टूटता दिखाई दे रहा है। Sensex Update यह भी पढ़ें भाजपा पांचों सीटों से आगे, निर्दलीय विपक्ष कर सकता है उलट फेर