1st Time Voting in Mana Village: अब नीति- माणा गांव में पहुंचेगी ईवीएम सेवा, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत पहुंचे बद्रीविशाल

1st Time Voting in Mana Village

आज उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत बद्रीनाथ धाम दर्शन (1st Time Voting in Mana Village) करने पहुंचे। दर्शन करने के बाद उन्होंने देश के पहले गांव माणा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं से संपर्क किया। कैबिनेट मंत्री ने किया ग्रामीणों से संपर्क (1st Time Voting in Mana Village) आपको बता दे माणा गांव देश का सबसे पहला गांव है जहां भोटिया जनजाति के ग्रामीण अपने पैतृक गांव में रहते हैं। मतदान दूर होने के वजह से गांव के कई लोग मतदान देने नहीं जा पाए थे, जिसके चलते अब पहली बार गांव में ईवीएम की सुविधा पहुंचाई जाएगी। माणा में रहने वाले भोटिया जनजाति के ग्रामीण अब अपने पैतृक गांव में ही मतदान कर सकेंगे।कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत बद्री विशाल का आशीर्वाद लेने के बाद माणा गांव पहुंचे और वहां उन्होंने गांव के लोगों से संपर्क साधा। ग्रामीणों में चुनाव को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है। नीति- माणा गांव में मतदाताओं में दिखा उत्साह (1st Time Voting in Mana Village) जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा माणा गांव के प्राथमिक विद्यालय भवन को पोलिंग बूथ बनाया गया है। आजकल विद्यालय में मरम्मत का काम चल रहा है। आपको बता दें माणा गांव के अलावा नीति घाटी के भोटिया जनजाति के ग्रामीण भी पहली बार अपने पैतृक गांव के मतदान केंद्रों में वोट डालेंगे।इस समय नीति घाटी और माणा में 3,884 मतदाता हैं जो की मतदान करेंगे। माणा गांव के ग्रामीण जिले के घिंघराण गांव में निवास करते हैं और नीति घाटी के ग्रामीण नंदप्रयाग, तेफना, देवलीबगड़, बिरही और अन्य गांव में रहते हैं। 1st Time Voting in Mana Village यह भी पढ़ें अवैध खनन को रोकने के लिए धामी सरकार की नई पहल, बनाए जाएंगे 40 चेक गेट, जाने क्या है पूरा प्लान

Nikay Chunav 2024: मतदाताओं की सूची 5 से 7% तक बढ़ी, देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश की सामने आई रिपोर्ट

Nikay Chunav 2024

निकाय चुनाव की मतदाता सूची में इस बार मतदाता बढ़ने (Nikay Chunav 2024) की खबरें सामने आ रही है। देहरादून जिले के देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश में भी करीब 5 फीसदी मतदाताओं में बढ़ोतरी हुई है। निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए सूची पुनरीक्षण के आदेश (Nikay Chunav 2024) आपको बता दें कि निकाय चुनाव के लिए मतदाताओं के नाम हटाने या नए मतदाता शामिल न किए जाने के आरोप लगने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को मतदाता सूची पुनरीक्षण के निर्देश दिए हैं।वहीं दूसरी ओर मतदाता बढ़ने की खबरें सामने आ रही है। मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए 15 दिन का समय दिया गया था। जिसकी रिपोर्ट सामने आने पर निकायों में मतदाताओं की संख्या में 5 से 7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग ने देहरादून जिले की यह रिपोर्ट कुछ कमियों के कारण फिलहाल लौटा दी है। जानिए क्या हो सकता है मतदाताओं के बढ़ने का कारण (Nikay Chunav 2024) आपको बता दें निर्वाचन आयोग के उपायुक्त ने बताया की निश्चित तौर पर मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जिसका एक बड़ा कारण हो सकता है मतदाताओं को लोकसभा- विधानसभा की मतदाता सूची में अपना नाम होने से संतुष्टि मिलना। इसमें से कई ऐसे मतदाता हैं जिनको जानकारी नहीं होती की नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूची अलग से बनाई जाती है।  Nikay Chunav 2024 यह भी पढ़ें प्रोफेसर राकेश कुमार ढोडी को बनाया गया एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय का नया कुल सचिव

Phase 1 Election Update: उत्तराखंड में सुबह 9:00 बजे तक हुआ 10.54% वोट, शांतिपूर्ण चल रहा है मतदान

Phase 1 Election Update

उत्तराखंड में सुबह 9:00 बजे तक 10.54% (Phase 1 Election Update) वोटिंग हो चुकी है। पांचों सीटों पर जोर- शोर से मतदान शुरू हो गया है। उत्तराखंड राज्य में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पांच सीटों पर मतदान सुबह से शुरू हो गया है। राज्य में सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक 10.54 फ़ीसदी मतदान हुआ है। सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। आपको बता दें कि मॉक पोल के दौरान 25 बैलट यूनिट और 40 कंट्रोल यूनिट बदली गई। इसी के साथ 70 बूथ पर वीवीपैट भी बदली गई है। टिहरी– 10.23%गढ़वाल– 9.46%अल्मोड़ा– 10.13%नैनीताल– 9.8 3%हरिद्वार– 12.49% देहरादून जिले का सुबह 9:00 बजे तक वोट प्रतिशत 12.17 (Phase 1 Election Update) सुबह 7:00 से 9:00 बजे तक देहरादून जिले में वोट प्रतिशत 12.17 रहा। विकास नगर– 13.75सहसपुर– 14.51धर्मपुर– 11.47रायपुर– 12.74राजपुर– 9.0कैंट– 11.34मसूरी –11.82डोईवाला– 13.29ऋषिकेश– 11.05 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे वोट डालने (Phase 1 Election Update) रुद्रप्रयाग जिले में मतदान को लेकर लोगों में खूब उत्साह दिखाई दे रहा है। रुद्रप्रयाग के पोलिंग बूथ में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गई है। वही देहरादून में भी शांति से मतदान चल रहा है। हरिद्वार में एक नव विवाहित जोड़े ने शादी के बाद आज मतदान किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने परिवार सहित मतदान किया। Phase 1 Election Update यह भी पढ़े उत्तराखंड राज्य में 19 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश के आदेश, वोट प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास

Election Day Update: उत्तराखंड राज्य में 19 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश के आदेश, वोट प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास

Election Day Update

उत्तराखंड शासन ने मतदान (Election Day Update) के दिन सार्वजनिक अवकाश के आदेश जारी किए हैं। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा, जिस वजह से सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। एक दिवसीय सार्वजनिक अवकाश की घोषणा (Election Day Update) आपको बता दें जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव मतदान के तहत राज्य के उद्योग इकाई, सभी शासकीय और अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, कारखानों पर एक दिवसीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। सरकार द्वारा वोट प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास (Election Day Update) जानकारी है कि इस आदेश से सरकार राज्य में वोट प्रतिशत बढ़ाने का एक प्रयास कर रही है। उत्तराखंड में अब तक मतदाताओं की संख्या 81 लाख 67 हजार 568 और सर्विस मतदाताओं की संख्या 93 हजार 962 हो गई है। इसी के साथ 82 हजार से ज्यादा नए मतदाताओं को भी जोड़ा गया है। अनुमान है कि इस बार राज्य में 81 लाख 67 हजार 568 मतदाता मतदान में भाग लेंगे। Election Day Update यह भी पढ़े 11 हजार से ज्यादा पोलिंग पार्टियां आज होंगी रवाना, मतदान की सभी व्यवस्थाएं की गई दुरुस्त

Election Update: 11 हजार से ज्यादा पोलिंग पार्टियां आज होंगी रवाना, मतदान की सभी व्यवस्थाएं की गई दुरुस्त

Election Update

आज गुरुवार के दिन 11,000 से ज्यादा (Election Update) पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य को रवाना की जाएंगी। वहीं कल (बुधवार) को 703 पोलिंग पार्टियां मतदान संपन्न करने के लिए रवाना कर दी गई थी। आज से थम गया है चुनाव प्रचार (Election Update) पूरे उत्तराखंड राज्य में चुनाव प्रचार का शोर थम गया है। इसी के साथ शराब बंदी भी लागू हो गई है। कल उत्तराखंड की पांचों सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा। मतदान पूरा होने तक शराब बिकने और लाने ले जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा।आपको बता दें कि बुधवार को 703 पोलिंग पार्टियां मतदान संपन्न करने के लिए रवाना कर दी गई थी। इसी के साथ आज 11,000 से ज्यादा पोलिंग पार्टियों अपने गंतव्य को रवाना की जाएंगी। जानकारी के अनुसार आज प्रत्याशी सिर्फ डोर- टु-डोर प्रचार कर सकेंगे। पोलिंग बूथ की होगी लाइव वेबकास्टिंग (Election Update) उत्तराखंड राज्य के 5,892 पोलिंग बूथ की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। इसे जिलों के अलावा राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में भी देखा और सुना जा सकेगा। 15 हजार ईवीएम की व्यवस्था (Election Update) उत्तराखंड राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए 15 हजार ईवीएम और वीवीपैट लगाई गई है। शुक्रवार को मतदान सुबह 7:00 से शाम 5:00 तक होगा। शाम 5:00 बजे तक जो भी मतदान स्थल के अंदर पहुंच जाएगा वह वोट डाल सकेगा। Election Update यह भी पढ़े आज रामनवमी पर हुआ रामलाल का अद्भुत सूर्य तिलक, सभी को था बेसब्री से इंतजार

Pledge To Vote : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिलाई मतदान की शपत, राज्य में रहा है 50 प्रतिशत मतदान का रिकॉर्ड, क्या इस साल सुधार पाएगा यह आंकड़ा

Pledge To Vote

उत्तराखंड (Pledge To Vote) में लोकसभा चुनाव में महिला मतदाताओं के द्वारा पुरुष मतदाताओं के मुकाबले अपने अधिकारों का प्रयोग काम किया गया है प्रदेश गठन के बाद चार बार हुए लोकसभा चुनाव में कभी भी महिला मतदाताओं का वोट अपनी आबादी के मुकाबला 50% से ज्यादा नहीं रहा है साल 2019 के लोकसभा चुनाव में महिला वोटरों का मतदान 39.8 दर्ज किया गया था तो वही साल 2011 की जनगणना के अंतर्गत उत्तराखंड की जनसंख्या एक करोड़ 862 92 थी जिसमें 51 लाख 377 3 पुरुष और 49 लाख 48 हजार 529 महिलाए थी। महिलाएं मतदाताओं का वोट प्रतिशत केवल 49.18 प्रतिशत रहा | Pledge To Vote चुनाव में मतदान की जबरी आती है तो महिलाओं और पुरुषों के बीच काफी अंतर नजर आता है। साल 2004 की लोकसभा चुनाव में 43.97, साल 2009 में 45.90, साल 2014 में 48.07 प्रतिशत महिलाएं मतदान वोट डालने गई थी। साल 2014 में महिलाएं मतदाताओं का वोट प्रतिशत केवल 49.18 प्रतिशत रहा था। Pledge To Vote आंकड़ों से साफ पता चलता है कि लोकसभा चुनाव में राज्य कभी भी 50 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं किया। ऐसे में 100% मतदान का लेकर चलने से सरकारी अभियानों की सफलता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है। 8 मार्च महिला अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चुनाव में महिलाओं के मतदान की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड में जागरूक अभियान चलाए गए। इसमें महिला मंगल दलों को मतदान को लेकर शपथ दिलाई गई महिला वोटरों के रजिस्ट्रेशन के भी विशेष प्रयास किए गए। Pledge To Vote यह भी पढ़े | पियूष ने बढ़ाया उत्तराखंड का गौरव, पीएम मोदी ने किया सम्मानित