23 सितंबर से 3 स्थानों पर शुरू की जाएगी राफ्टिंग, पर्यटक उठा सकेंगे लुफ्त…..

River Rafting Soon to Begin

River Rafting Soon to Begin: उत्तराखंड के ऋषिकेश शहर में जल्द ही रिवर राफ्टिंग शुरू की जाएगी। सभी पर्यटक और रोमांच के शौकीन सोमवार से उठा सकेंगे राफ्टिंग का लुफ्त। 3 स्थानों पर शुरू की गई है राफ्टिंग आपको बता दे मानसून के दौरान पर्यटकों के लिए ऋषिकेश की रिवर राफ्टिंग को बंद कर दिया जाता है। अब कई महीनो के बाद निरीक्षण टीम द्वारा गंगा के जलस्तर का आकलन किया गया जिसके बाद समिति की रिपोर्ट द्वारा सोमवार से कुछ स्थानों पर राफ्टिंग की अनुमति मंजूर कर दी गई है। सभी रोमांचक प्रेमियों के लिए यह अच्छी खबर है कि 23 सितंबर से वे सभी गंगा में रिवर राफ्टिंग का लॉफ्ट उठा पाएंगे।फिलहाल ऋषिकेश के तीन स्थानों पर ही राफ्टिंग की अनुमति दी गई है। साथ ही जल्द दूसरे स्थान के जलस्तर का आकलन होने के बाद उन पर राफ्टिंग करने की मंजूरी दी जाएगी।   यह भी पढ़ें 5वें राज्य स्तरीय खेलों का हुआ शुभारंभ, हजारों खिलाड़ी हुए शामिल….