Kedarnath Homestay : केदारनाथ यात्रा के दौरान ठहरने को लेकर हैं परेशान, जानिए कहां 300 रुपए में गुजार सकते है रात

Kedarnath Homestay

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा अपने चरम पर है (Kedarnath Homestay) ऐसे में चारों धामों में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में सबसे अधिक मात्रा में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं आपको बता दें कि कई लोग धामों में दर्शन करने के साथ ही घूमने के लिए भी पहुंचते हैं, ऐसे में कई बार जब सैलानी या श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचते हैं तो उन्हें रूम बुक करने के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं या कभी ऐसा भी होता है कि केदारनाथ में होटल या रूम नहीं मिलते। जानिए कहां गुजार सकते है रात | Kedarnath Homestay आज हम आपको केदारनाथ में कुछ होमस्टे के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप कम पैसों में केदारनाथ में आराम से रात गुजार सकते हैं। आगरा हाउस, मारवाड़ हाउस, राजस्थान हाउस ऐसे होटल है जहां की परिसर से आपको मंदिर के दर्शन होते हैं साथ ही 2 से 4 हजार रुपए के बीच में अच्छी फैसिलिटी वाले कमरे आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। Kedarnath Homestay बीकानेर हाउस, पटियाला हाउस यह ऐसे होटल हैं जो केदार बाबा के मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित है और जहां से पैदल यात्रा कर मंदिर के आसानी से दर्शन किए जा सकते हैं साथ ही 2 या 3 हजार रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 1 रात के लिए कमरा बुक किया जाता है। बाबा केदार कैंप हाउस– बाबा केदार कैंप हाउस मंदिर के पास रुकने के लिए एक अच्छी और सस्ती जगह है जहां आपको कैंप हाउस के ओर से एक लाकर भी मुहैया किया जाता है जिसमें आप कीमती सामान आसानी से रख सकते हैं जिसके लिए आपको लगभग 300 से 500 रुपए 1 रात के लिए देने होंगे। Kedarnath Homestay पंजाब सिंध आवास – पंजाब सिंध आवास में आपको कमरों के अलावा पार्किंग फ्री वाई-फाई जैसी चीजों की सुविधा मुखिया की जाती है आपको बता दें कि पंजाब सिंध आवास में आप नॉर्मल रूम से लेकर डीलक्स कैमरे भी बुक कर सकते हैं जिसके लिए आपको लगभग 500 से 1000 रुपए प्रति कमरे 1 रात के लिए देने होंगे। Gmvn कॉटेज, जय केदार होम स्टे – केदारनाथ में रुकने के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम के द्वारा एक कॉटेज बनाया गया है जिसमें आप रूम बुक करके रख सकते हैं आपको बता दें कि स्थानीय सरकार की तरफ से मान्यता प्राप्त कॉटेज में लगभग 300 से 500 रुपए के अंदर एक रात के लिए एक रूम आसानी से बुक कर सकते हैं, लेकिन खाने के लिए आपको किसी होटल में जाना होगा क्योंकि यहां खाने की कोई सुविधा नहीं है। Kedarnath Homestay यह भी पढ़े | सोनप्रयाग में यात्रियों द्वारा बैरिकेडिंग तोड़ी गई, पुलिस प्रशासन के छूटे पसीने, वीडियो हुई वायरल