Madmaheshwar Mandir: आज सुबह 11:15 बजे खोले मंदिर के कपाट, श्रद्धालु पहुंचे दर्शन करने

Madmaheshwar Mandir

सोमवार को पंच केदार में (Madmaheshwar Mandir) द्वितीय भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट आज 11:30 बजे भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। 8 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर (Madmaheshwar Mandir) बाबा मद्महेश्वर की चल उत्सव विग्रह डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से मद्महेश्वर मंदिर आज सुबह 11:15 बजे पहुंची। जिसके बाद 11:30 बजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए कपाट खोले गए। आपको बतादें मद्महेश्वर मंदिर को पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश द्वारा 8 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। यह लोग पहुंचे डोली के साथ (Madmaheshwar Mandir) जानकारी के अनुसार डोली के साथ पूर्व ग्राम प्रधान सुमन पंवार, बीकेटीसी के पूर्व सदस्य शिव सिंह रावत, शिवम कुकरेती, डोली सहायक प्रभारी दीपक पंवार, वन पंचायत सरपंच शिव सिंह पंवार, देवी शंकर त्रिवेदी, प्रकाश पंवार, प्रमोद कैशिव और लाल सिंह रावत पहुंचे। Madmaheshwar Mandir यह भी पढ़ें जंगल की आग का नया मामला आया सामने, नैनीताल में फिर जले जंगल, रात भर जलने के बाद सुबह पाया गया आग पर काबू

Rudranath Kapat Open : आज से श्रद्धालु कर सकेंगे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के दर्शन, विधि विधान के साथ खोले गए कपाट, भगवान शिव के मुख के होते हैं दर्शन

Rudranath Kapat Open

उत्तराखंड (Rudranath Kapat Open) में चार धाम यात्रा 10 मई से शुरू हो गई है जिसके बाद आज 18 मई को चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की डोली यात्रा ब्रह्म मुहूर्त के बाद पहले पड़ा ल्विंटी बुग्याल से रुद्रनाथ मंदिर पहुंच गई है। इस दौरान श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा गया। शनिवार को बहुत ब्रह्म मुहूर्त में रुद्रनाथ मंदिर के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। हिमालय क्षेत्र में स्थित चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर की यात्रा बहुत कठिन मानी जाती है। गोपेश्वर के निकट सागर गांव से 19 किलोमीटर पैदल यात्रा के बाद भगवान रुद्रनाथ मंदिर पहुंचा जा सकता है। रुद्रनाथ मंदिर में भगवान के मुख के दर्शन होते हैं। आपको बता दें की रूद्रनाथ मंदिर की मान्यता यह है की पंचकेदारों में चतुर्थ केदार के रूप में जाने जाने वाले रुद्रनाथ मंदिर में शिव ने पांडवों को मुख्य दर्शन दिए थे। Rudranath Kapat Open भगवान शिव के मुख के होते हैं दर्शन | Rudranath Kapat Open पांच केदारों में शामिल द्वितीय केदार रुद्रप्रयाग भगवान मध्यमेश्वर की उत्सव डोली शनिवार को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से अपने धाम के लिए रवाना की जाएगी। ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए 20 मई को वैदिक मंत्र उच्चारण और पौराणिक विधि विधान के साथ खोल दिए जाएंगे। कपाट खोलने को लेकर बद्री केदार मंदिर समिति के द्वारा तैयारी की जा रही है। शुक्रवार को मध्यमेश्वर की मूर्तियों को विधि विधान के साथ विशेष पूजा अर्चना कर अभिषेक किया गया है। इस दौरान सैकड़ो भक्तों ने भगवान के दर्शन कर परिवार की सुख समृद्धि की मनोकामना मांगी। शनिवार सुबह 8:00 बजे द्वितीय केदार मध्यमेश्वर की डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर से स्थानीय वाद्य यंत्रों और भक्तों की जयकारों के साथ कैलाश धाम के लिए रवाना की हुई। Rudranath Kapat Open यह भी पढ़े | औपचारिक रूप से शुरू हुई चार धाम यात्रा, वित्त मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर 135 वाहनों को किया रवाना