2 People Died In Dehradun: कार में लंबे समय तक एसी ऑन रहने के कारण 2 लोगों की जान, जांच में जुटी पुलिस

2 People Died In Dehradun

2 People Died In Dehradun: हाल ही में देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड के पीछे नागल वाली रोड पर एक खड़ी कार में दो शव मिलने से हड़कंप मच गया है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि अत्यधिक शराब सेवन के कारण दोनों की स्थिति गंभीर हो गई थी। देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास नागल वाली रोड पर एक खड़ी कार में 45 वर्षीय महेश्वरी और 50 वर्षीय राजेश साहू के शव मिले हैं। महेश्वरी और राजेश साहू की पहचान काठ बंगला निवासी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि राजेश साहू पेशे से ड्राइवर था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटना की संभावित वजह | 2 People Died In Dehradun प्रारंभिक जांच के अनुसार, दोनों ने अत्यधिक शराब पी रखी थी। घटना के समय गाड़ी का इग्निशन चालू था और गाड़ी का एसी रातभर चल रहा था। माना जा रहा है कि अत्यधिक शराब सेवन के कारण दोनों की स्थिति गंभीर हो गई थी। गाड़ी के अंदर लगातार चल रहे एसी की वजह से गैस और तापमान का प्रभाव पड़ने के कारण दोनों की मौत हो सकती है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर कोई संदिग्ध वस्तु या अतिरिक्त साक्ष्य नहीं पाए हैं, जिससे यह संभावना और भी मजबूत होती है। 2 People Died In Dehradun पुलिस जांच की स्थिति | 2 People Died In Dehradun पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि घटना के संदर्भ में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सके और जांच को आगे बढ़ाया जा सके। देहरादून में सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास मिली इस दुर्घटनात्मक मौत की घटना ने स्थानीय लोगों में खलबली मचा दी है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम इस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि मृतकों की मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, घटनास्थल से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त होगी। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि स्पष्ट कारण सामने आ सके और मामले की तह तक पहुंचा जा सके। 2 People Died In Dehradun यह भी पढ़े | देहरादून में मापे गए 3.1 की तीव्रता के झटके, उत्तराखंड में किया गया अलर्ट….. देवभूमि में बढ़ता अपराध का ग्राफ, दिनदहाड़े लोगों के सामने हुआ 1 युवक का अपहरण, मूकदर्शक बने लोग

Bulldozer Action In Doon : बुलडोजर एक्शन में ध्वस्त किए गए 15 मकान, लोगो ने किया विरोध, आरोपी फरार

Bulldozer Action In Doon

देहरादून (Bulldozer Action In Doon) में अवैध निर्माण पर एक बार फिर सीएम धामी का बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है सरकारी जमीन पर बने 15 मकान को बुलडोजर से तोड़ा गया जिला प्रशासन और नगर निगम की टीमों ने शक्ति दिखाते हुए लोगों को भविष्य में भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही किए जाने को लेकर चेताया है। सरकारी जमीन पर 15 घर तोड़े | Bulldozer Action In Doon देहरादून में स्थित सहस्त्रधारा रोड से लगते गांव चक नागल हटनाला में जिला प्रशासन और नगर निगम ने मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए करीब 4 घंटे तक चलीकार्यवाही के दौरान सरकारी जमीन पर 15 घर तोड़े। प्लाटिंग के लिए बनाई गई 20 बाउंड्री वॉल को भी नगर निगम और जिला प्रशासन ने ध्वस्त किया। आपको बता दें की कार्यवाही के दौरान टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा। जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि पूर्व में गोल्डन फॉरेस्ट और वर्तमान में राज्य सरकार के नाम से दर्ज हो चुकी जमीन पर कुछ बिचौलिए सहस्त्रधारा रोड से लगते गांव चक नागल हटनाला में अवैध रूप से कॉलोनी बना रहे हैं। Bulldozer Action In Doon दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चली कार्यवाही | Bulldozer Action In Doon मौके पर मौजूद अफसर से पता चला है कि दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक यह कार्यवाही की गई इस दौरान कुछ महिलाओं ने विरोध किया लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे महिलाओं के विरोध का कोई असर नहीं हुआ। कार्यवाही के दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन से अवैध रूप से जमीन बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग उठाई आपको बता दें कि देहरादून और आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से प्लाटिंग जा रही है। कई जगह एमडीडीए से ले आउट पास करवाए बिना ही लोगों को प्लाट काट कर भेजे जा रहे हैं जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। Bulldozer Action In Doon अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्यवाही के दौरान अफसर ने लोगों से कहा कि जिस व्यक्ति ने जमीन बेची है उसे जाकर पूछे कि किस आधार पर उसने प्लाटिंग की और उसे जमीन बेचने का अधिकार किसने दिया इसके बाद लोग आरोपी के घर पहुंचे लेकिन वह मौके से फरार था। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही कर रहे हैं। Bulldozer Action In Doon यह भी पढ़े | Academic Calender Uttarakhand : राज्य के विवि में आएगी पारदर्शिता, सरकार ने उठाए अहम कदम, शैक्षणिक कैलेंडर हुआ जारी

देहरादून में गुलदार को लेकर जारी हुआ रेड अलर्ट, भोर ढलने के बाद बाहर जाने से करें परहेज | Leopard Attack Red Alert In Dehradun

Leopard Attack Red Alert In Dehradun

राजधानी देहरादून (Leopard Attack Red Alert In Dehradun) में गुलदार के बढ़ते आतंक को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है आपको बता दें कि देहरादून में इस समय 13 गुलदार घूम रहे हैं जो कि इंसानों और जानवरों पर हमला कर रहे हैं। जारी किए गए रेड अलर्ट में देहरादून के शास्त्रधारा रोड, कैनाल रोड, आईटी पार्क, क्रषाली, दो बच्ची, राजपुर और रायपुर इलाके शामिल है। रेड अलर्ट में जनता से सुरक्षित और सावधान रहने की अपील की गई है। साथ ही अंधेरा होने के बाद बाहर जाने, छोटे बच्चों को लावारिस ना खेलने और पालतू जानवरों को भी लावारिस ना निकलने की हिदायत दी गई है। आपको बता दें कि देहरादून के इन इलाकों में लगभग 13 गुलदार आवारा घूम रहे हैं जो कि लोगों बच्चों और कुत्तों पर हमला कर रहे हैं। गुलदार को पकड़ने के लिए लगाए गए पिंजरे | Leopard Attack Red Alert In Dehradun एसडीओ मसूरी डॉ उदयगढ़ में जानकारी दी की बुधवार सुबह भी देहरादून के कुछ जगहों में गुलदार (Leopard Attack) देखने की सूचना प्राप्त हुई थी लेकिन टीम के मौके पर पहुंचने पर वहां गुलदार नहीं था। आपको बता दें कि वन विभाग को गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने की परमिशन दे दी गई है ऐसे में वेटरनरी डॉक्टर आदित्य अरोड़ा के नेतृत्व में एक टीम गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए अगस्त कर रही है ताकि गुलदार को देखते ही उसको बेहोश किया जा सके। इसके अलावा कई जगहों पर पिंजरे भी लगाए गए हैं। यह भी पढ़े | 4 दिनों के लिए बंद रहेगा मनसा देवी रोपवे, पैदल करनी होगी यात्रा |