Life Lost In Overflow Stream: उफनते नाले ने ली 1 जान, तेज बहाव में बहा मैक्स वाहन, रेस्क्यू जारी

Life Lost In Overflow Stream

Life Lost In Overflow Stream: उत्तराखंड में लगातार हो रही तेज बारिश से का हर के मंदिर देखने को मिल रहे हैं। ऐसी ही एक खबर चंपावत के सामने आई है जहां भारी बारिश के चलते कहर देखने को मिला है। शुक्रवार को टनकपुर के किरोड़ा नाले में एक सवारी से भारी मैक्स वाहन पानी के तेज बहाव में बह गया। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनका इलाज उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में किया जा रहा है। तेज बहाव में बहा मैक्स वाहन | Life Lost In Overflow Stream टनकपुर के किरोड़ा नाले में मैक्स वाहन की बहने की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी पूर्णागिरि मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ और पुलिस की टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया। आपको बता दें कि इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनका रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। रेस्क्यू जारी | Life Lost In Overflow Stream आपको बता दे की घटना के बाद एक व्यक्ति अभी भी नाले में फंसा हुआ है जिसका रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। सभी लोग उधम सिंह नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। टनकपुर के उप जिलाधिकारी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मैक्स में कुल 9 लोग सवार थे, जिसमें से 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि एक की मौत हो गई है और दो की तलाश अभी जारी है। Life Lost In Overflow Stream यह भी पढ़ें | कावड़ वाहन और पिकअप वैन की जोरदार टक्कर, 1 कांवड़िए की मौत, घायल कांवड़िए अस्पताल….. टैंकर और ऑटो की जोरदार टक्कर में ऑटो के उड़े परखचे, ऑटो चालक की मौत, 2 लोग गंभीर रूप से घायल बोलेरो के खाई में गिरने से गई 2 जानें, उत्तरकाशी में हुआ दर्दनाक हादसा

Tanakpur–Dehradun के वोल्वो बस सेवा और पुस्तक मेले का हुआ शुभारंभ, सीएम ने 2025 नशामुक्त राज्य बनाने का रखा लक्ष्य |

Tanakpur Dehradun Bus Service

शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने Tanakpur–Dehradun के बीच वोल्वो बस सेवा का को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही सीएम धामी ने द्वितीय पुस्तक मिले 2023 का भी शुभारंभ किया, इस दौरान सीएम धामी ने 2025 तक राज्य को नशे मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। Tanakpur–Dehradun 42 सीटर बस का हुआ शुभारंभ नए साल से पहले सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को नई सौगात दी है। अब देहरादून से टनकपुर के लिए डायरेक्ट बस सेवा शुरू की है। यह बस टनकपुर–देहरादून मार्ग पर उत्तराखंड परिवहन निगम की 42 सीटर वोल्वो बस का शुभारंभ कर उसे रवाना किया। यही नही सीएम धामी ने जगपुड़ा पुल से टनकपुर तक करीब 8 किलोमीटर तक बस में सफर भी किया। Tanakpur–Dehradun बस सेवा से कुमाऊं क्षेत्र के लोगो को भी होगा फायदा इस कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने कहा की जनता को हर संभव सुविधा मुहैया कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। टनकपुर–देहरादून बस की शुरुआत होने से टनकपुर और नेपाल सीमा पर रहने वाले लोग को सुगम यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगे। वोल्वो सेवा शुरू होने से न केवल टनकपुर और नेपाल सीमा पर रहने वाले लोगो को ही सहूलियत होगी बल्कि कुमाऊं के दूसरे इलाकों में रहने वाले लोगो को भी फायदा होगा। यह भी पढ़े। 1 लाख गीता भक्त गीता जयंती पर 42 घंटे के अखंड गीता पाठ के लिए एकजुट हुए: अनासक्त कर्म को अपनाना और भगवत गीता ज्ञान प्राप्त करना