UCC Bill Pass : उत्तराखंड इतिहास का बड़ा दिन, विधानसभा में पास हुआ यूसीसी बिल, यूसीसी लागू करने वाला बना देश का पहला राज्य | UCC Bill Pass In Uttarakhand Assembly On 7 February

UCC Bill Pass uttarakhand

उत्तराखंड विधानसभा (UCC Bill Pass) सत्र के तीसरे दिन विधानसभा सदन में यूसीसी बिल पर लंबी चर्चा के बाद समान नागरिक संहिता का बिल पास हो गया है साथ ही संदोलनकारियों के आरक्षण बिल को भी हरी झंडी मिल गई है। यूसीसी विधेयक पास होने के बाद उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। यह धामी सरकार की बढ़ी उपलब्धि मानी जा रही है। आपको बता दे की विपक्ष यूसीसी बिल का विरोध कर रहे थे। आपको बता दे की उस सिविल को राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भजन भेजा जाएगा। साथ ही आंदोलनकारी के आरक्षण का बिल भी सर्व सम्मति से पास कर दिया गया है। UCC Bill Pass विधानसभा सदन में यूसीसी बिल पास होने के बाद सीएम धामी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि आज उत्तराखंड के लिए विशेष दिन है। मैं विधानसभा के सभी सदस्यों जनता का आभार व्यक्त करता हूं, उनके समर्थन के कारण ही आज हम यह कानून लागू कर पाए हैं। मैं पीएम मोदी का भी धन्यवाद करता हूं। यह कानून समानता का है। यह कानून हम किसी के खिलाफ नहीं लाए हैं बल्कि उन मतदाताओं बहनों का आत्मबल बढ़ाएगा, जो किसी प्रथा, कुरीति की वजह से प्रताड़ित होती थी। हमने 12 फरवरी 2022 को इसका संकल्प लिया था, इसे जनता के सामने रखा था। UCC Bill Pass साथ ही सीएम धामी ने कहा कि करीब 2 साल से आज 7 फरवरी को हमने इसे सदन में पास करवा लिया है देश के नए राज्यों से भी हमारी अपेक्षा रहेगी कि वह इस दिशा में आगे बढ़े। उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव में के समय हमारी पार्टी ने संकल्प लिया था, इसे आगामी चुनाव के नजरिए से ना देखा जाए। आंदोलनकारी आरक्षण भी पास | UCC Bill Pass साथ ही सीएम धामी ने कहा कि करीब 2 साल से आज 7 फरवरी को हमने इसे सदन में पास करवा लिया है देश के नए राज्यों से भी हमारी अपेक्षा रहेगी कि वह इस दिशा में आगे बढ़े। उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव में के समय हमारी पार्टी ने संकल्प लिया था, इसे आगामी चुनाव के नजरिए से ना देखा जाए। विधानसभा सदन में आंदोलनकारी आरक्षण बिल पास होने के बाद सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के राज्य आंदोलन कार्यों का बड़ा योगदान रहा है आंदोलन कार्यों की सुविधा पेंशन बढ़ाने से लेकर हम हमने आरक्षण देने का काम किया है। UCC Bill Pass यह भी पढ़े Dehradun Vidhansabha Update : राष्ट्रपति के पास अनुमोदन के लिए भेजा का सकता है विधेयक, क्या आज भी लागू नहीं होगा बिल | Dehradun Vidhansabha Update