3 Years of CM Dhami: उत्तराखंड में सीएम धामी के पूरे हुए 3 साल, जनता के हित के लिए रहा समर्पित

3 Years of CM Dhami

मुख्यमंत्री धामी ने आज किए अपने कार्यकाल के 3 साल पूरे। इस बीच (3 Years of CM Dhami) राज्य के लोगों के हित में लिए गए कई फैसले। उत्तराखंड में लगातार 3 साल का रहा कार्यकाल (3 Years of CM Dhami) आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। आपको बता दे इन तीन सालों में मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड के लोगों के हित के लिए कई अहम फैसले लिए। राज्य में UCC जैसे कानून बनाकर उत्तराखंड राज्य का और यहां के लोगों का उद्धार किया है। जानिए कौनसे नए कानून लागू किए गए (3 Years of CM Dhami) आपको बतादें उत्तराखंड राज्य में UCC के साथ ही सीएम धामी ने अपने 3 साल के कार्यकाल में जबरन धर्मांतरण पर रोक और दंगा रोधी कानून, महिलाओं को 30% शैक्षिक आरक्षण और नई शिक्षा नीति को लागू किया। साथ ही नारी सशक्तिकरण योजना को भी लागू किया गया। मानस खंड कॉरिडोर और प्रदेश में रोपवे कनेक्टिविटी को भी हरी झंडी सीएम धामी ने दी। धामी सरकार के अंतर्गत पीआरडी जवानों का मानदेय भी बढ़ाया गया। 3 Years of CM Dhami यह भी पढ़ें पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं से अभद्रता पर दिखाई जाएगी सख्ती, दर्ज किया जाएगा मुकदमा

UCC Bill Uttarakhand : क्या है यूसीसी विधेयक, आपके जीवन पर क्या होगा इसका प्रभाव, आइए जाने |

UCC Bill Uttarakhand

7 फरवरी (UCC Bill Uttarakhand) को यूसीसी बिल पास करने के बाद उत्तराखंड यूसीसी कानून लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है। देहरादून विधानसभा में 2 दिन चली लंबी चर्चा, बहस और तर्कों के बाद बुधवार की शाम को सदन में विधायक बहुमत से पास हुआ। विपक्ष ने चर्चा के दौरान बिल प्रवर समिति को भेजने की सिफारिश की थी, विपक्ष की सिफारिश खारिज की गई। विधानसभा से पारित होने के बाद यह बिल अब राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को पास होने के लिए भेजा जाएगा जहां से मोहर लगने के बाद यह कानून राज्य में लागू किया जाएगा सभी विधिक प्रक्रिया और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही यह कानून राज्य में लागू होगा। आइए जानते है यूसीसी विधेयक लागू होने के बाद कानून में क्या बदलाव होंगे | UCC Bill Uttarakhand यह भी पढ़े | UCC Bill Pass : उत्तराखंड इतिहास का बड़ा दिन, विधानसभा में पास हुआ यूसीसी बिल, यूसीसी लागू करने वाला बना देश का पहला राज्य | UCC Bill Pass In Uttarakhand Assembly On 7 February