गुलदार ने किया 7 साल के बच्चे पर आत्मघाती हमला, एम्स ऋषिकेश रेफर, ताऊ ने जान पर खेलकर बचाई बच्चे की जान

Leopard Attack In Kotdwar

Leopard Attack In Kotdwar: उत्तराखंड से एक बार फिर गुलदार के हमले की खबर सामने आ रही है। इस बार गुलदार ने कोटद्वार में 7 वर्षीय बच्चे जिसका नाम कार्तिक बताया जा रहा है, को अपना निवाला बनाने की कोशिश की, जिसे बच्चे के ताऊ ने कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार के जबड़े से छुड़ाया। ताऊ ने जान पर खेलकर बचाई बच्चे की जान बच्चे पर गुलदार के हमले की घटना पौड़ी विकास खंड के द्वारिखाल के ग्राम ठांगर पो बाडियूं की है। ग्राम ठांगर पो बाडियूं के निवासी मोहन सिंह के बेटे कार्तिक कुमार पर शनिवार 21 सितंबर सुबह 7:00 बजे गुलदकर ने आत्मघाती हमला किया, जिसे बच्चे के ताऊ कुलदीप ने गुलदार के जबड़े से बच्चे को छुड़ाया बच्चों को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में फर्स्ट एड के बाद एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया। कार्तिक की हालत गंभीर आपको बता दें कि कार्तिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। गुलदार के द्वारा किए गए हमले की खबर मिलने से ही के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। तो वहीं क्षेत्र वासियों ने वन विभाग से गुलदार को पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग की है। साथ ही क्षेत्र के लोगों का वन विभाग पर आरोप है कि वह गुलदार को पड़कर एक जगह से दूसरी जगह छोड़ देते हैं, जिसके कारण गुलदार जगह-जगह आत्मघाती हमले कर रहे हैं। यह भी पढ़े | रुड़की कॉलेज कैंपस में घुसे 2 गुलदार, इलाके में दहशत के माहौल, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त उत्तराखंड में एक बार फिर गुलदार का कहर, 5 वर्षीय मासूम को बनाया शिकार, घर में छाया मातम…..

वन विभाग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, देहरादून में बढ़ते गुलदार के हमले को देखते हुए उठाया कदम | Van Vibhag Issues Helpline Number

Van Vibhag Issues Helpline Number

उत्तराखंड की (Van Vibhag) राजधानी देहरादून में बढ़ते गुलदारों के आतंक को देखते हुए वन विभाग के द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। आपको बता दे कि गुलदार अब देहरादून के रिहायशी इलाकों तक पहुंच गए हैं। वन विभाग मानव वन्य जीव संघर्ष के आंकड़ों में पिछले सालों की तुलना में कुछ कमी आने का दवा तो करती है, लेकिन इस कमी के बावजूद अभी भी औसतन हर दिन मानव वन्य जीव संघर्ष के मामले सामने आ रहे हैं। साल 2023 में जंगली जानवरों के हमले की घटनाओं में लगभग 317 लोग घायल और 66 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी, तो वही नए साल से अभी तक जंगली जानवरों के हमलों की कुल 11 घटनाएं सामने आ चुकी हैं। देहरादून के राजपूर क्षेत्र में गुलदार के द्वारा 12 साल के बच्चे पर हमले की घटना ने वन विभाग को सोचने पर मजबूर कर दिया है, लेकिन इस घटना के बाद वन विभाग अलर्ट मोड पर है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पूरी मामले की बारीकी से जुड़े हुए हैं। उधर हमला करने वाले गुलदार का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। वन विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर | Van Vibhag उत्तराखंड Van Vibhag की तरफ से बढ़ते गुलदारों के हमले को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। टोल फ्री नंबर 1800 8909715 है, जिस पर कॉल करके कोई भी व्यक्ति वन्य जीव की मौजूदगी या घटना की जानकारी दे सकता है। वन विभाग के द्वारा लोगों से अंधेरे में घर से बाहर न निकलने, घर के आसपास पर्याप्त रोशनी रखना, बेवजह जंगल में न जाने जैसी सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। यह भी पढ़े | जाने अलग–अलग क्षेत्र के कौन–कौन से गणमान्य होंगे समारोह में शामिल |