Almora Forest Fire Update : मंत्रियों की गैरमौजूदगी से नाराज लोग, पीड़ितों का दिल्ली अस्पताल में जारी इलाज, 2 अधिकारी हो चुके निलंबित

Almora Forest Fire Update

अल्मोड़ा जिले में वनागनी की चपेट (Almora Forest Fire Update) में आने से चार 4 वनकर्मियों के झुलस गए, जिन्हे AIIMS दिल्ली एयरलिफ्ट कर भर्ती कराया गया। लेकिन अल्मोड़ा जिले की विधानसभा से विधायक और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पीड़ित परिवार के घर नहीं पहुंचने और अस्पताल नहीं पहुंचने पर क्षेत्र के लोग नजर नाराज नजर आ रहे हैं। मंत्रियों की गैरमौजूदगी से नाराज लोग | Almora Forest Fire Update अल्मोड़ा वनागनी कांड पर लोगों का कहना है कि “मंत्री न सही महिला होने के नाते तो रेखा आर्य को अपने जिले के लोगों का दर्द बांटने आना चाहिए था”। गांव वालों का कहना है कि वनागनी बुझाते समय हुए इस हादसे में कई लोगों की जान कि मंत्रियों और अधिकारियों की नजर में कोई कीमत नहीं है तभी तो पीड़ित परिवार के आंसू पहुंचने जिले की सोमेश्वर सीट से विधायक और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भी इस मामले का संज्ञान नहीं लिया। 2 अधिकारी हो चुके निलंबित | Almora Forest Fire Update अल्मोड़ा में हुए इस दर्दनाक हादसे पूरे अल्मोड़ा जनपद में मातम छाया हुआ है लेकिन प्रशासन से कोई भी मंत्री पीड़ित परिवारों से मिलने नहीं पहुंचा। आपको बता दें कि सीएम धामी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए 14 जून को दो अधिकारियों को निलंबित किया था। और सीएम धामी के निर्देशों पर ही पीड़ितों को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। Almora Forest Fire Update यह भी पढ़े | अल्मोड़ा वानग्निकांड में सीएम धामी ने उठाया सख्त कदम, 2 अधिकारी किए सस्पेंड

Almora Fire Incident: उत्तराखंड में वनाग्नि का कहर जारी, 4 वनकर्मियोंं की मौत, 4 कर्मी बुरी तरह घायल, सीएम धामी ने जताया दुःख

Almora Fire Incident

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बृहस्पतिवार को आग के (Almora Fire Incident) कारण चार वनकर्मियों की मौत हो गई। इसके साथ चार अन्य लोग आग में झुलस गए हैं। खौफनाक आग का कहर (Almora Fire Incident) आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को बिनसर के जंगल में फॉरेस्टर और उनके साथ गई टीम आग में फंस गई थी। जैसे ही अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वह सहम गए। वन कर्मियों का वाहन पूरी तरह से जल चुका था और आसपास चार अन्य साथियों के शव पड़े थे। तो दूसरी तरफ वहां से कुछ ही दूरी पर आग की चपेट में आए चार अन्य कर्मी खुद को आग से बचाने की कोशिश करते नजर आए। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कर्मियों को आग से बचाया और उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया। कैसे हुए वनकर्मि आग का शिकार (Almora Fire Incident) वन कर्मी द्वारा बताया गया की आग लगने की सूचना पाकर वह सात अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचे थे। वहां से उतरने के बाद उन्होंने देखा कि सड़क के नीचे ढलान से आग ऊपर की तरफ बढ़ रही थी। इसके बाद आठ कर्मियों में से कुछ आग बुझाने की रणनीति बनाने लगे तो दूसरी ओर कुछ वाहन से अपना सामान बाहर निकल रहे थे।अचानक आग की लपटों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया इसके बाद उनके बचने की उम्मीद बाकी नहीं रही। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि कर्मचारी अपने को बचाने का पूरा प्रयास करते रहे और सड़क पर खड़ा वाहन आग की चपेट में आ गया। वन कर्मियों को दी जाएगी बेहतर सुविधा (Almora Fire Incident) आपको बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर झूझते हुए वन कर्मियों को अच्छे इलाज के लिए दो एयर एंबुलेंस द्वारा एम्स दिल्ली शिफ्ट किया जाएगा। वन विभाग के कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर बेहतर से बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए गए हैं। Almora Fire Incident यह भी पढ़ें रिहायशी इलाकों में पहुंच रही वनाग्नि, 3 मंजिला वेडिंग पॉइंट में आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान