विधानसभा सत्र का तीसरा दिन, क्या आज पारित हो जायेगा UCC विधेयक | Vidhansabha Session 3rd Day

Vidhansabha Session 3rd Day

उत्तराखंड (Vidhansabha Session 3rd Day) विधानसभा सत्र का तीसरा दिन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सदन में पहुंच चुके हैं। सदन में आज यूसीसी पर चर्चा की जाएगी। आपको बता दें कि आज सदन में यूसीसी बिल पारित हो सकता है। विधानसभा में भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत है, उसके 47 सदस्य हैं। कुछ निर्दलीय विधायकों का भी उसे समर्थन प्राप्त है। Vidhansabha Session 3rd Day विधानसभा सत्र के तीसरे दिन यूसीसी बिल पर चर्चा शुरू होते ही सदन में जय श्री राम के नारे लगने लगे। आपको बता दें कि सत्र के दूसरे दिन यूसीसी पर चर्चा जारी रही थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा यूसीसी विधेयक पेश किए जाने के बाद विपक्ष के द्वारा विधायक का विरोध किया जाने लगा, सदन में विपक्ष को विधेयक का अध्ययन करने के लिए 2 बजे तक का टाइम दिया गया था, जिसके लिए सत्र 2 बजे तक के लिए स्थगित किया गया था। Vidhansabha Session 3rd Day 2 बजे के बाद सत्र दोबारा शुरू होने के बाद विपक्ष के द्वारा विधेयक के अध्ययन के लिए और समय मांगा गया। कुछ विपक्षी नेता ऐसे हैं जिन्होंने सदन के दूसरे दिन यूसीसी विधेयक को पढ़ा ही नहीं था। विपक्षी विधायकों का कहना है कि हमें यूसीसी विधेयक पढ़ने के लिए और समय चाहिए। आज जब विधानसभा में यूसीसी बिल 2024 पर चर्चा की जाएगी तो विपक्ष का क्या रुख रहता है, यह देखने वाली बात रहेगी। Vidhansabha Session 3rd Day विधानसभा का दूसरा दिन, क्या पास हो जायेगा UCC बिल | Vidhansabha Satra 2nd Day UCC बिल पेश करते ही लगे ‘जय श्री राम’ के नारे, 2 बजे तक स्थगित कार्यवाही | Vidhan Sabha 2nd Day Session Update विधान सभा में 2 बजे के बाद दोबारा शुरू हुई कार्यवाही, विपक्ष कर रहा और समय की मांग | Vidhansabha Dehradun Update

कल सुबह 11 बजे तक स्थगित हुआ सत्र, भाजपा विधानमंडल दल की बैठक शुरू | Vidhansabha Session Postponed Till 11 PM Tomorrow

Vidhansabha Session Postponed Till 11 PM Tomorrow

आज (Vidhansabha Session) उत्तराखंड विधानसभा सत्र का पहला दिन था जो कि अब कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा विधानमंडल दल की बैठक शुरू हो गई है, जिसमें यूसीसी पर रणनीति बनाई जा रही है। आपको बता दें कि कांग्रेस की लक्ष्मी अग्रवाल ने अब भाजपा की सदस्यता ले ली है। 8 फरवरी तक चलेगा सत्र | Vidhansabha Session विधानसभा सत्र 8 फरवरी तक चलेगा है, जिसके लिए शासन की ओर से कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को विधायकों से 250 से ज्यादा सवाल मिले हैं। सदन में यूसीसी विधेयक पेश किया जाएगा, जिसके चलते हंगामा के आसार हैं। विपक्ष भी सदन में सरकार को घेरने के लिए तैयार है। Vidhansabha Session यूसीसी के मुद्दे पर उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि यूसीसी का ड्राफ्ट पहले उपलब्ध कराया जाए इसके बाद ड्राफ्ट को सदन में लाया जाए। ड्राफ्ट सदन में लाने की जल्दबाजी नहीं की जानी चाहिए, तो वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने UCC पर सवाल उठाए हैं। Vidhansabha Session यह भी पढ़े | 391 पदों पर निकली बैंपर भर्ती, एएनएम अभियार्थी जल्द करें आवेदन | ANM Recruitment Uttarakhand

आज से शुरू विधानसभा सत्र, क्षेत्र विशेष में लागू धारा 144, UCC होगा पेश | Section 144 In Vidhansabha Area

Section 144 In Vidhansabha Area

5 फरवरी, (Section 144 In Vidhansabha Area) सोमवार से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है। विधानसभा सुरक्षा के चलते चप्पे छपे पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। इसके बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोमवार को सुरक्षा में तैनात कोर्स की समीक्षा की गई है। इस दौरान उन्होंने कड़ाई बरतने के निर्देश दिए हैं। एससी अजय सिंह ने पुलिस लाइन में ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारी और कर्मचारियों को निर्धारित समय पर अपनी ड्यूटी स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए। ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारियों को किसी भी प्रकार के विवाद की जानकारी तत्काल रूप से अपने प्रभारी अधिकारी को देने के निर्देश दिए। विधानसभा गेट पर अच्छी तरह से चेकिंग कर ही किसी व्यक्ति को अंदर जाने दिया जाएगा किसी भी व्यक्ति को ज्वलनशील और संदीप वस्तु अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। विधानसभा सत्र के दौरान केवल अधिकृत व्यक्ति और पासधार को और उनके वाहनों को ही अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी किसी भी प्रकार के जुलूस या प्रदर्शन के दौरान अराजक तत्व बैरियर पर कर विधानसभा के गेट तक नहीं पहुंच पाए, इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे। विधानसभा भवन के 300 मीटर के दायरे में लागू धारा 144 | Section 144 In Vidhansabha Area विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा भवन के चारों ओर 300 मीटर के दायरे में धारा 144 (Section 144) लागू रहेगी देहरादून में 5 फरवरी से विस सत्र लागू होने जा रहा है। डीएम सोनिका ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा परिसर के चारों ओर 300 मीटर के दायरे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता धारा 144 लागू रहेगी जिसके चलते सार्वजनिक स्थान चौराहे या अन्य किसी जगह पर पांच या उससे ज्यादा व्यक्ति इकट्ठे नहीं हो सकेंगे। समूह में बस, ट्रैक्टर, ट्राली, कार या दुपहिया वाहनों को इकट्ठा होने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। सुरक्षा में लगी फोर्स | Section 144 In Vidhansabha Area यह भी पढ़े | समान नागरिक संहिता लागू होने से कितना बदलेगा महिलाओं का जीवन | Impact Of UCC On Women Life