उत्तराखंड सरकार जल्द राज्य के बेरोजगार युवाओं (Teachers Recruitment In Uttarakhand) को रोजगार के अवसर देने जा रही है। सरकार पूरे प्रदेश में 4000 शिक्षकों की भर्ती जल्द शुरू करने जा रही है। जिसके लिए जल्द ही विज्ञप्ति भी जारी की जाएगी। जिसकी जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने दी।
हल्द्वानी पहुंचे शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग में हुई भर्तियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में 3000 नर्सिंग अधिकारियों को जॉइनिंग दी जा रही है। इसमें 1376 लोगों की जॉइनिंग दे दी गई है और अभी भी ज्वाइनिंग देने की प्रक्रिया जारी है। साथ ही धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर गंभीर है।
मूल निवासियों को मिलेगी रियायत | Teachers Recruitment In Uttarakhand
शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने शिक्षकों की भर्ती की जानकारी देते हुए कहा कि नर्सिंग की इन भर्तियों में किसी भी बाहरी व्यक्ति को नहीं रखा जाएगा। ऐसे ही शिक्षा भर्ती में भी सरकार के द्वारा 4000 शिक्षकों की जल्द ही नियुक्ति की जाएगी, इसके लिए विज्ञप्ति निकालने की तैयारी की जा रही है। शिक्षकों की भर्ती में भी मूल निवासियों को ही रियायत दी जाएगी।
कोविड से निपटने के लिए तैयार राज्य | Teachers Recruitment In Uttarakhand
कोविड के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि कई राज्यों में कोविड के नए वेरिएंट के मरीज आने के बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग भीअलर्ट मोड पर है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रियों की दिल्ली में बैठक हुई है, उस बैठक में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। लेकिन किसी को भी इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है उत्तराखंड में 100% लोगों ने कोविड की वैक्सीन लगवाई है।
यह भी पढ़े
Pauri : अब पुलिसकर्मियों को मिलेगी चाय और अलाव की सुविधा, एसएसपी ने दिए निर्देश