Teachers Transfer Update : शिक्षकों के बदलाव से जुड़ी आई एक बड़ी खबर, रामनगर बोर्ड के शिक्षकों को तबादले में छूट की तैयारी, निदेशालय को भेजा पत्र

पिछले कई (Teachers Transfer Update) सालों से एक ही जगह पर कार्य कर रहे हैं शिक्षकों का अनिवार्य रूप से दुर्गम क्षेत्र के स्कूलों में तबादलें किए जाएंगे लेकिन उत्तराखंड बोर्ड रामनगर के शिक्षकों को अनिवार्य तबादलों से बाहर रखा जाए, इसके लिए बोर्ड की ओर से शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखा गया है।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद स्कर्ट और जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान डाइट में कार्य कर रहे शिक्षकों के अनिवार्यता बाद में किए जाएंगे शिक्षक निदेशालय की ओर से शासन को इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया किया गया है। एनसीईआरटी और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों का कोटीकरण किए जाने के बाद इन सभी को शुभम क्षेत्र में शामिल किया गया है जिम पिछले कई सालों से कम कर रहे शिक्षकों के अनिवार्य रूप से दुर्गम क्षेत्र के स्कूलों में किए जाएंगे लेकिन उत्तराखंड बोर्ड रामनगर के शिक्षकों को इस अनिवार्यता बदले से बचाने के लिए बोर्ड की ओर से शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखा गया है। Teachers Transfer Update

पत्र में लिखा गया है कि बोर्ड के शिक्षकों को अनिवार्यता बादलों से छूट दी जाए बोर्ड के सचिव विनोद मल्टी ने बताया कि बोर्ड के शिक्षकों को की कार्य संस्कृति अलग है बोर्ड की ओर से न सिर्फ 10वीं और 12वीं के छात्राओं की परीक्षाएं की जाती हैं बल्कि शिक्षक पात्रता परीक्षा और डीएलएड सहित कुछ अन्य परीक्षाएं भी आयोजित की जाती है।

काम होंगे प्रभावित | Teachers Transfer Update

राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों एवं एकलव्य आवासीय विद्यालयों के लिए प्रवेश परीक्षा और अंक सुधार परीक्षा भी रामनगर बोर्ड कराता है। परीक्षाओं की गोपनीयता बनी रहे, इसके लिए बोर्ड में कार्यरत शिक्षकों के अनिवार्य तबादले नहीं किए जाने चाहिए। यदि हर साल शिक्षकों के तबादले होते रहे तो इससे काम तो प्रभावित होगा ही परीक्षाओं की गोपनीयता भी प्रभावित हो सकती है।

ये भी पढ़े:  PM Modi In Rudrapur: 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी पहुचेंगे रुद्रपुर, लोक सभा चुनाव के लिए करेंगे प्रचार

शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट के मुताबिक, एससीईआरटी और डायटों में कार्यरत शिक्षकों के अनिवार्य तबादले होंगे। वहीं, उत्तराखंड बोर्ड रामनगर के प्रस्ताव को शासन को भेजा जाएगा।

शिक्षा विभाग ने तबादलों के लिए मांगा और समय | Teachers Transfer Update

तबादला एक्ट के तहत तबादलों के लिए समय सीमा तय की गई है। सभी विभागों को तय समय पर तबादले करने हैं, लेकिन शिक्षा विभाग का कहना है कि लोकसभा चुनाव की वजह से तबादलों के लिए तय समय सारणी के अनुसार सूचनाएं समय पर नहीं मिल पाई है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने तबादलों के लिए और समय मांगा है। शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने कहा, शासन को तबादला सत्र 2024-25 में तबादलों के लिए समय बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है।

100 से अधिक का है स्टाफ | Teachers Transfer Update

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर में करीब 100 से अधिक लोगों का स्टाफ है, जिसमें शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं। यदि शासन से इन्हें अनिवार्य तबादलों से छूट मिली तो इनके सुगम और दुर्गम क्षेत्र में तबादले नहीं होंगे।

यह भी पढ़े |

गैर सरकारी स्कूलों में भी होंगे तबादले, अधिनियम बदलने को तैयार सरकार | Non Government Teachers Will Get under ambit of Transfer

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.